Drugs Free Bharat: मोदी सरकार की एक और उपलब्धि, ‘जब्त ड्रग्स नष्ट’ करने का नया रिकॉर्ड
गृह मंत्री अमित शाह के बताया कि मोदी सरकार ने ‘जब्त ड्रग्स नष्ट’ करने को लेकर एक नया कीर्तिमान बनाया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सरकार की ‘ड्रग्स मुक्ति’ से जुड़ी एक बड़ी उपलब्धि साझा की. इसके तहत ड्रग्स फ्री भारत (Drugs Free Bharat) हैशटैग के साथ कुछ अहम आंकड़े शेयर किए. गृह मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट‘ करने को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
गृह मंत्री ने यह याद दिलाया कि नशे में फंसे लोगों को इस लत से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नशा मुक्त भारत’ का भी आह्वान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा नार्को-व्यापार के प्रति मोदी सरकार के सख्त रूख अपनाए, जिसके प्रभावी परिणाम भी सामने आने लगे हैं. ड्रग व्यापार से जुड़ी गिरफ्तारी और बरामदगी की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. अमित शाह ने एक्स पर बताया;
“मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकारों व एजेंसियों के बीच समन्वय और सहयोग के जरिए देश में एक अजेय मादक पदार्थ विरोधी सिस्टम बनाया गया है. इस रणनीति का ही परिणाम है कि नशीली दवाओं की बरामदगी और दर्ज मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है.”
Drugs Free Bharat – जब्त ड्रग्स नष्ट करने का रिकॉर्ड
नशे की लत सिर्फ उस व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के सामाजिक, आर्थिक व अन्य पहलुओं को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है. नशे के कारोबार से होने वाली काली कमाई से देश विरोधी ताकतों को भी बल मिलता है.
पीएम मोदी भी इस पर कई बार कह चुके हैं कि
“नारकोटिक्स ट्रेड को एंटी-सोशल और एंटी नेशनल एलिमेंट्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है”
ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने त्रि-सूत्रीय प्लान बनाते हुए, देश भर में बड़ी सफलता हासिल की. उनके इस त्रि-सूत्रीय रणनीति में शामिल हैं-
- संस्थानों में समन्वय
- संस्थागत ढांचे की सुदृढता
- जागरूकता अभियान
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं, जैसे –
- एन-कॉर्ड का गठन
- NCB को राष्ट्रीय नोडल एजेंसी बनाना
- JCC का गठन करना
- स्थाई अंतर-मंत्रालय समिति (दोहरे उपयोग वाली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए)
- K9 पुल की स्थापना आदि
जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट करना भी सरकार के आगे एक बड़ी चुनौती थी. इसके लिए मादक पदार्थों के विनष्टीकरण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया. सरकार की मानें तो इसमें अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसके तहत 75 दिनों में 75 हजार किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य बनाया गया और इसे पूरा भी किया गया.
An invincible anti-narcotics apparatus has been built nationwide through Coordination, Cooperation and Collaboration among govts and agencies under the guidance of Modi Ji. The strategy has resulted in an increased number of drug seizures and cases registered. #DrugsFreeBharat pic.twitter.com/dycP19dhoV
— Amit Shah (@AmitShah) March 3, 2024