एनर्जी-टेक स्टार्टअप Kimbal Tech ने जुटाई 41 करोड़ रुपए की फंडिंग
Kimbal Tech दावा करता है कि यह अब तक 10 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर तैनात कर चुका है.
दिल्ली आधारित एनर्जी-टेक स्टार्टअप Kimbal Tech ने अपने पहले संस्थागत फंडिंग (Funding) राउंड में 5 मिलियन डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपए) जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड की अगुवाई निवेश सलाहकार फर्म Niveshaay ने की. इसके अलावा Mittal Analytics के प्रमोटर आयुष मित्तल और संदीप कपाड़िया जैसे निवेशकों ने भी भाग लिया.
Kimbal इस ताजा पूँजी का उपयोग मौजूदा परिचालन का विस्तार करने और नए उत्पादों को जोड़ने के लिए करेगा. स्टार्टअप का उद्देश्य एक आधुनिक बिजली वितरण प्रणाली स्थापित करना है. इसकी मदद से ईकोसिस्टम में सभी को लाभ मिल सके.
Delhi-based startup Kimbal Tech raises funding
इस एनर्जी-टेक स्टार्टअप को वर्ष 2011 में आयुष सिंहल द्वारा शुरू किया गया था. दिल्ली मुख्यालय वाली Kimbal Tech बिजली वितरण के लिए उन्नत मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) समाधान प्रदान करती है.
कंपनी स्मार्ट मीटरिंग सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्ट मीटर और इससे जुड़े बुनियादी ढांचें की पेशकश करती है. इसमें स्मार्ट मीटर के अलावा आरएफ मेस कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और ओपन आर्किटेक्चर हेड-एंड सिस्टम भी शामिल हैं.
स्टार्टअप दावा करता है कि यह अब तक देश भर में 10 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर तैनात कर चुका है. अभी यह 77 लाख स्मार्ट मीटर और 52 लाख आरएफ मेस-संचालित नेटवर्क इंटरफेस कार्ड तैनात करने की प्रक्रिया में है.
फंडिंग को लेकर Kimbal Tech के सीईओ Ayush Sinhal ने कहा, ‘कंपनी के लिए यहरोमांचक समय है. हम मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं.’ स्टार्टअप अगले साल 2025 तक देश भर में 250 मिलियन (25 करोड़) प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रहा है. भारत में Kimbal की प्रतिस्पर्धा Probus, Husk Power Systems और Gram Power जैसी कंपनियों से बताई जाती है.
ये भी पढ़ें –
⚈ Shark Tank India में Push Sports को मिली फंडिंग
⚈ Byju’s ने बंद किए सारे ऑफिस, Work From Home होगा काम?
⚈ Citizenship Amendment Act भारत में लागू, कुछ ऐसे रहे लोगों के रिएक्शन