PW Gurukulam: गुरुग्राम में Physics Wallah ने खोला School
Physics Wallah द्वारा गुरुग्राम में खोले गए PW Gurukulam School में ‘Play School’ से लेकर ‘7th Class’ तक की पढ़ाई होगी.
लोकप्रिय टीचर अलख पांडे (Alakh Pandey) की अगुवाई वाले भारत के दिग्गज एडटेक यूनिकॉर्न स्टार्टअप Physics Wallah ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. PW ने आगे बढ़ते हुए गुरुग्राम में अपना पहला फिजिकल स्कूल – PW Gurukulam School खोला है. ये स्कूल एलिमेंट्री एजुकेशन (physics wallah opens school) की पेशकश करेगा. इस स्कूल में ‘प्ले स्कूल’ से लेकर ‘7वीं कक्षा’ तक की पढ़ाई करवाई जाएगी.
वेबसाइट से सामने आया है कि Physics Wallah द्वारा खोले गए इस स्कूल का एड्रेस “ब्लॉक ए, सुशांत लोक III, सेक्टर 57, गुरुग्राम, हरियाणा, 122413” है.
Physics Wallah Opens School
PW का ये स्कूल ‘जहाँ कल्चर इनोवेशन से मिलता’ जैसे आदर्श वाक्यों के समर्थन का दावा करता है. PW Gurukulam स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध (एफिलिएटेड) है.
पीडब्लू गुरुकुलम स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को आधार बनाते हुए ही पाठ्यक्रम तैयार कर उसका पालन किया जाएगा. यहाँ ‘प्ले स्कूल’ से ‘सातवीं कक्षा’ तक के छात्र शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
स्कूल में 400 छात्रों के पहले बैच के साथ शुरुआत होगी. आज के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्कूल अच्छी तरह से बच्चों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए अनुभव आधारित लर्निंग प्रदान करने की प्रतिबद्धता प्रकट करता है.
Physics Wallah Opens PW Gurukulam School
Physics Wallah के इस PW Gurukulam की विशेषताओं पर भी बात होनी चाहिए.
PW Gurukulam School Brief:
- PW Gurukulam में प्रारंभिक शिक्षा – ‘Play School’ से लेकर ‘7th Class’ तक की पढ़ाई होगी.
- PW School केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है.
- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत कोर्स डिजाइन होंगे.
- 400 स्टूडेंट्स के बैच के साथ पहला सत्र शुरू किया जाएगा.
- पीडब्लू गुरुकुलम स्कूल के पाठ्यक्रम में ‘वित्तीय साक्षरता’ और ‘उद्यमिता’ जैसे क्षेत्रों पर जोर होगा.
- ये मॉडल यूनाइटेड नेशंस जैसी पहल से प्रेरित कहा जा सकता है.
- इसका लक्ष्य छात्रों को भविष्य के नजरिए से बेहतर कौशल से लैस करना होगा.
- पीडब्लू गुरुकुलम सामाजिक सुधार पर केंद्रित सामुदायिक गतिविधियों में भी स्टूडेंट्स को शामिल करेगा.
AICTE: इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक BTech ब्रांच में 240 सीटों की बाध्यता खत्म
ऑफलाइन जगत में Physics Wallah का ये डेब्यू नहीं है. साल 2020 में शुरू हुआ PW पहले ही भारत में 72 से अधिक विद्यापीठ सेंटर्स (ऑफ़लाइन) और 28 पाठशाला (हाइब्रिड) सेंटर्स चला रहा है. PW फिलहाल देश भर में 28 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है.