Agniveer Bharti में अब होगा Adaptability Test, सभी उम्मीदवारों पर लागू?
आर्मी के लिए अग्निवीर भर्ती में ‘एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट’ भी होगा, जो सभी चयनित उम्मीदवारों को देना होगा.
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आई है. पहले ‘कंप्यूटर आधारित एग्जाम‘, ‘टाइपिंग टेस्ट‘ और फिजिकल टेस्ट होता था. लेकिन अब इसके बाद ‘एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट‘ या ‘अनुकूलन क्षमता कौशल परीक्षण’ भी होगा. इसके तहत उम्मीदवारों को 10 प्वाइंट आवंटित किए जाएंगे. एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट (Agniveer Bharti Adaptability Test) के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी कि अभ्यर्थी आर्मी के माहौल में ढलने लायक़ हैं या नहीं?.
एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट में सामान्य ज्ञान (GK), सामान्य विज्ञान (GS) जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लेकर आर्मी सेलेक्शन बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. यह जानकारी हिंदुस्तान में प्रकाशित एक खबर के तहत सामने आई है.
Agniveer Bharti Adaptability Test Process:
रिपोर्ट बताती है कि एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों की इस क्षमता को परखा जाएगा कि वह आर्मी के माहौल को अपना सकने में कितने सक्षम हैं. यह टेस्ट किसी उम्मीदवार के नई परिस्थितियों में ढल सकने, नए बदलावों या चुनौतियों के साथ ताममेल बिठाने की उसकी क्षमता को दर्शाएगा.
एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट को भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट में जी॰के॰, जी॰एस॰, विभिन्न राज्यों की कला-संस्कृति जैसी विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे.
खास ये है कि एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट के दौरान उम्मीदवार अपने पास स्मार्टफोन रख सकेंगे. इसके पहले ‘ऑफिस असिस्टेंट स्टोर’ के पद के लिए ‘टाइपिंग टेस्ट’ को शामिल करने का ऐलान किया गया था. अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट स्टोर पद के लिए आवदेन करने वालों को ‘ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा’ के बाद ‘टाइपिंग टेस्ट’ (इंग्लिश में 30 वर्ड/मिनट) से गुजरना पड़ेगा.
अन्य खबरें पढ़ें – Cancel RO ARO Exam: छात्रों ने उठाई ‘री-एग्जाम’ की माँग
Agniveer Bharti 2024 Apply Now
- इसके पहले इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए 13 फरवरी से आवेदन शुरू हो चुका है.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है.
- अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.