HCL Tech Jobs Hiring 2024: इस वर्ष 10,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने जा रही कंपनी
दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएलटेक (HCLTech) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी पर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
आज के समय में किसी नामी आईटी कंपनी में जॉब पाना लाखों युवाओं का सपना है। और इसी सपनें को पूरा करने का मौका देने जा रही है दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी एचसीएलटेक (HCLTech), जो वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी की पेशकश (HCL Tech Jobs Hiring 2024) करेगी। इसके पहले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,096 फ्रेशर्स की नियुक्तियां की हैं।
इसके पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने द्वारा भी कथित रूप से विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से करीब 10,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी गई हैं। भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी – HCLTech ने हाल में अपनी चौथी तिमाही (Q4) राजस्व रिपोर्ट पेश की है। इसमें कंपनी ने ₹3,986 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस राजस्व रिपोर्ट को पेश करने के दौरान ही कंपनी ने फ्रेश जॉब्स को लेकर अपनी योजनाओं का जिक्र किया।
HCL Tech Jobs Hiring 2024
वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,000 से अधिक नौकरियों के साथ HCL Tech ने संपूर्ण वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 12,141 फ्रेशर्स की भर्तियां कीं। इस नई भर्तियों के चलते चौथी तिमाही तक HCLTech में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या 227,481 तक पहुंच गई। और आगामी वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 10,000 और लोगों को बतौर कर्मचारी जोड़ने का लक्ष्य बनाया है।
एक साल में 10,000 नौकरियां
इन नई नौकरियों की बात चौथी तिमाही की राजस्व रिपोर्ट पेश करने के दौरान सम्मेलन में HCLTech के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख या चीफ पीपल ऑफिसर, रामचंद्रन सुंदरराजन ने कही।
ये स्पष्ट किया गया कि कंपनी इन करीब 10,000 पदों को विभिन्न तिमाहियों में चरणबद्ध तरीके से भरेगी। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी प्रत्येक तिमाही में HCL की ओर से 2,000 से 3,000 तक नई भर्तियां देखनें को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
- Tata Jobs Vacancy 2024: कंपनी देगी 35,000 से अधिक को नई नौकरी
- TCS Hiring 2024: फ्रेशर बैच की भर्ती शुरू
- Wipro और IISc लाए AI में ऑनलाइन MTech कोर्स