Tata Jobs Vacancy 2024: कंपनी देगी 35,000 से अधिक को नई नौकरी – रिपोर्ट
जॉब वैकेंसी 2024 अपडेट: टाटा में आ रही है नौकरियों कि भरमार, कंपनी जल्द 35,000 से अधिक लोगों भर्ती कर सकती है।
जॉब वैकेंसी 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। उद्योग जगत की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की ये सहायक इकाई जल्द 35,000 लोगों को नौकरी (Jobs Vacancy 2024) दे सकती है। खबर है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) अपने कर्मचारियों की संख्या को 55,000 तक ले जाना चाहती है। इसकी पीछे की कथित ठोस वजह भी सामने आई है।
हाल में ही भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अब असेंबली हब का विस्तार करने की योजना बना रही है। यह तमिलनाडु के होसूर स्थित कूथनपल्ली में iPhones असेंबली के काम को बढ़ाएगी। इसके लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 175% का इजाफा कर सकती है। इसका खुलासा बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित एक खबर में सूत्रों के हवाले से हो सका है।
TATA Jobs Vacancy 2024
रिपोर्ट बताती है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के संबंधित इकाई में वर्तमान में करीब 20,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी इस संख्या को अब 55,000 तक ले जाना चाहती है। ऐसे में टाटा सीधे 35,000 नई नौकरियों की पेशकश कर सकती है। हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।
हजारों नई जॉब्स देने की वजह?
शायद बहुतों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर अचानक टाटा ने इतनी बड़ी संख्या में जॉब देने का मन कैसे बनाया? ये पीछे एक बड़ा कारण है। अटकलें हैं कि टाटा टेक्नोलॉजीज अब पेगाट्रॉन (Pegatron) के प्लांट को भी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। ताइवान आधारित पेगाट्रॉन एक कॉन्ट्रैक्ट निर्माता है जो Apple के लिए iPhone आदि बनाता है।
टाटा टेक्नोलॉजीज कथित रूप से चेन्नई के पास स्थित पेगाट्रॉन की यूनिट को खरीदने के लिए चर्चा कर रही है, ताकि भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार किया जा सके। गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीज पिछले साल नवंबर में $125 मिलियन में विस्ट्रॉन (Wistron) के भारतीय यूनिट को खरीद चुकी है। इस अधिग्रहण के साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज iPhones बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
भारत में पिछले कुछ सालों से मेड-इन-इंडिया, पीएलआई जैसी तमाम स्कीमों की मदद से सरकार भी देश को एक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हब के रूप में आगे ले जाने की कोशिशें कर रही है।
ये भी पढ़ें: