BTech Diploma Scholarship: मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, पात्रता, रजिस्ट्रेशन का तरीका
बीटेक इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्राओं के लिए नई स्कॉलरशिप स्कीम – Manki Munda Scholarship Yojana को मंजूरी दी गई है. इसकी Eligibility, Registration का तरीका सब जानिए.
तकनीकी शिक्षा में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए नई स्कॉलरशिप स्कीम पेश की गई है. झारखंड के कैबिनेट ने बीटेक और डिप्लोमा कोर्स की छात्राओं के लिए मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना (Manki Munda Scholarship Yojana) को मंजूरी दी गई है. योजना में डिप्लोमा कोर्स करने वाली छात्राओं को सालाना 15,000 रुपए और बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स करने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष 30,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि (BTech Diploma Scholarship) दी जाएगी.
इससे राज्य की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. चंपई सोरेन सरकार की कैबिनेट ने इसकी अनुमति दे दी है.
Manki Munda BTech Diploma Scholarship Yojana
योजना का नाम | मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना |
संबंधित राज्य | झारखंड |
प्रारंभ | 13 फरवरी 2024 को मंजूरी |
लाभार्थी | बीटेक व डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राएं/बेटियाँ |
पात्रता | परिवार की आय सालाना ₹8 लाख से कम |
स्कॉलरशिप राशि | डिप्लोमा छात्राओं को हर वर्ष ₹15,000 और बीटेक छात्राओं को हर वर्ष ₹30,000 |
संबंधित विभाग | उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड |
क्या है मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना?
मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना बीटेक और डिप्लोमा छात्राओं से संबंधित एक स्कॉलरशिप स्कीम है. इसमें 10वीं पास करने के बाद राज्य के तकनीकी संस्थानों से डिप्लोमा कोर्स करने वाली छात्राओं को हर साल ₹15,000 की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं 12वीं कक्षा के इंजीनियरिंग/बीटेक में दाखिला लेने वाली छात्राओं को सालाना ₹30,000 छात्रवृत्ति दी जाएगी.
मांकी मुंडा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत डिप्लोमा कोर्स के लिए हर साल 3,000 छात्राओं का चयन होगा. वहीं बीटेक या इंजीनियरिंग के लिए हर वर्ष 1,200 छात्राओं को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकेगा.
मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना – Eligibility
इस बीटेक – डिप्लोमा स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए ये तमाम पात्रता तय की गई हैं,
- छात्राओं को 10वीं पास कर राज्य के तकनीकी संस्थान से डिप्लोमा करने पर.
- छात्राओं को 12वीं पास कर राज्य के तकनीकी संस्थान से बीटेक/इंजीनियरिंग में दाखिला लेने पर.
- छात्राओं के परिजनों की आय सालाना ₹8 लाख से कम होनी चाहिए.
- वार्षिक आय आठ लाख से कम वाले सभी वर्ग के परिवारों की बेटियों को इसका लाभ मिलेगा.
- 10वीं और 12वीं में बिना किसी विषय में फेल हुए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य.
- स्कॉलरशिप योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2023-24 से मिलेगा.
Manki Munda कौन हैं (Hindi)
मांकी मुंडा असल में गया मुंडा की पत्नी का नाम था. गया मुंडा को मुंडा विद्रोह के समय भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति के रूप में याद रखा जाता है. अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह के दौरान उनको और उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार को तमाम यातनायें व दंड दिए गए. प्रदेश उनके बलिदान को हमेशा श्रद्धा से नमन करता आता है.
छात्रावास पोषण योजना (Chatrawas Poshan Yojana)
झारखंड में छात्रावास पोषण योजना 2024 की भी शुरुआत की जा रही है. यह प्रदेश के कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित होने वाले छात्रावासों से संबंधित योजना है. इसके तहत छात्रावासों के निर्माण, संचालन एवं प्रबंधन को बेहतर करने की कवायद होगी. प्रदेश में एसटी, एससी, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक छात्रावास पोषण योजना लागू की जाएगी.
विश्वकर्मा पेंशन योजना व अन्य -12 फरवरी 2024 – डेली करेंट अफेयर्स
इसका लक्ष्य होगा कि छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं साफ-सफाई और सुरक्षा जैसी चीजों की चिंता किए बिना पढ़ाई पर फोकस कर सकें. खबरों के अनुसार छात्रावासों को चलाने का काम एन॰जी॰ओ॰ (NGOs) को सौंपा जा सकता है. चुने गए एनजीओ छात्रावास प्रबंधन समिति के साथ मिलकर छात्रावासों को संभालेंगे.