Fake News Alert: अमिताभ बच्चन ने किया एंजियोप्लास्टी की खबर का खंडन
अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती हुए, एंजियोप्लास्टी होने की बात बताई जा रही है.
[अपडेट: 16 मार्च, 2024]: अमिताभ बच्चन के एंजियोप्लास्टी की खबर फेंक निकली है. अमिताभ बच्चन को शुक्रवार रात ही ISPL के फाइनल मैच के दौरान मुंबई के एक स्टेडियम में देखा गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. वीडियो में मुस्कुरा रहे हैं. इस दौरान जब उनमें कोई उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछता है तो वह इशारा करते हैं कि ‘सब ठीक है’ और फिर जोर से कहते हैं ‘फेक न्यूज‘
Old Version:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी एंजियोप्लास्टी (Amitabh Bachchan Hospitalised for Angioplasty) हुई है. खबर है कि 81 साल के बिग बी को शुक्रवार, 15 मार्च की सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें कंधे में तकलीफ की शिकायत थी.
ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है. लेकिन स्पष्ट कर दें कि अब तक अमिताभ बच्चन या उनकी टीम की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. ईनवभारत की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमिताभ बच्चन के शरीर में क्लॉट की वजह से एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.
Amitabh Bachchan admitted to Kokilaben Hospital for Angioplasty
लोगों का संदेह इस खबर पर इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि आज 15 मार्च को दोपहर 12 बजे के करीब बिग बी के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हमेशा कृतज्ञता में…’
T 4950 – in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और पोस्ट भी किया. इसमें उन्होंने Indian Street Premier League में हिस्सा ले रही Majhi Mumbai टीम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया.
क्या सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए गए अस्पताल
कुछ जगहों पर यह भी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन एक ने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पैर की नस कटने की जानकारी साझा की थी. ऐसे में रूटीन चेकअप की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.
लेकिन ये सब अभी सिर्फ अटकलें मात्र हैं. इसकी सत्यता की जानकारी अभिनेता बच्चन या उनकी टीम ही से सकती हैं. पर अब तक ऐसी कोई सूचना आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें –
- Electoral Bond Data की पूरी लिस्ट यहाँ देखें!
- क्यों उठी Ullu और ALT Balaji जैसे OTT पर बैन की आवाज?
- TMKOC की मुनमुन दत्ता और टप्पू की सगाई?