Elon Musk Donald Trump Interview: मस्क और ट्रंप का इंटरव्यू; ऐसे देखें!
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत या इंटरव्यू का वीडियो कब कहां और कैसे देख सकते हैं आप? | Elon Musk Donald Trump Interview Date and Time, Where To Watch
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू | Elon Musk Donald Trump Interview Date and Time, Where To Watch
टेस्ला (Tesla), SpaceX और X (Twitter) जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इंटरव्यू (Interview) कर रहे हैं। आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों, कमला हैरिस के साथ मुकाबला और हाल में ट्रम्प पर हुए हमले समेत तमाम मुद्दों पर एलन मस्क और खुद डोनाल्ड ट्रंप विस्तार से बातचीत करेंगे।
इस बातचीत से पहले एलन मस्क ने कहा कि यह एक अस्क्रिप्टेड इंटरव्यू होगा, जिसमें किसी विषय या मुद्दों की कोई सीमा तय नहीं की गई है, इसलिए यह अत्यधिक मनोरंजक सबित होगा। तो आइए जानते हैं Musk और Trump के बीच की इस Conversation या Interview के वीडियो की तारीख, समय और फ्री में कहां देख सकते हैं जैसी तमाम डिटेल्स!
Elon Musk Donald Trump Interview Date & Time
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह बातचीत या इंटरव्यू 12 अगस्त को शाम 5 बजे (PT- पैसिफिक टाइम) पर होगा। भारतीय समय के लिहाज से यह 13 अगस्त को सुबह 5:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra की मां को लेकर Arshad Nadeem ने कही दिल छू लेने वाली बात!
मस्क ने इस बातचीत की प्रकृति को लेकर कुछ संकेत दिए हैं, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि यह बातचीत पूरी तरह से अनलिमिटेड (असीमित) होगी और इसमें किसी भी विषय पर चर्चा हो सकती है। इस प्रकार की खुली चर्चा से दर्शकों को कई मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के स्पष्ट दृष्टिकोण मिल सकते हैं।
Donald Trump Elon Musk Interview Where To Watch
ये इंटरव्यू X (Twitter) के Spaces फीचर के तहत लाइव होगा, जिसे फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा। मस्क और ट्रंप इस बातचीत की स्ट्रीमिंग, होस्टिंग या प्रसारण डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक X अकाउंट यानी @realDonaldTrump पर होगी।
Entertainment guaranteed! https://t.co/5oR7YLVQr6
— Elon Musk (@elonmusk) August 12, 2024
मस्क ने इस इंटरव्यू से पहले अपने फॉलोअर्स को डोनाल्ड ट्रंप से पूछे जा सकने वाले सवालों को लेकर सुझाव देने के लिए भी कहा है। वह बातचीत के दौरान भी अपने सवालों और कॉमेंट को शेयर कर सकते हैं। ऐसे में इतना तो तय है कि इंटरव्यू में बहुत विविध विषयों पर चर्चा हो सकती है।
Musk Supports Trump?
अभी हाल ही में, कुछ अफवाहें फैली थीं कि मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 45 मिलियन डॉलर दान देने का मन बनाया है। लेकिन मस्क ने खुद इन अफवाहों का खंडन किया है। इसके बावजूद, मस्क से जुड़ा एक PAC (पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) वर्तमान में सरकार की जांच के अधीन है। इस PAC के खिलाफ मिचिगन के सचिवालय द्वारा राज्य कानूनों का उल्लंघन करने के आरोपों की जांच की जा रही है, विशेषकर यह वोटर जानकारी की संग्रहण प्रक्रिया के संदर्भ में है।
एलन मस्क सिस्टम स्केलिंग टेस्ट
Trump के इस ओपन इंटरव्यू से पहले Musk ने एक सिस्टम स्केलिंग टेस्ट (System Scaling Tests) के आयोजन की भी जानकारी दी। इस सिस्टम स्केलिंग टेस्ट को मस्क आज रात और कल करेंगे। इस खुली बातचीत का उद्देश्य पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू करने से पहले बातचीत को लेकर तैयारी करने का है।
ट्रंप-मस्क का ये इंटरव्यू अमेरिका समेत दुनिया भर के लोगों के लिए बेहद अहम है। जहां वे राजनीति, तकनीक, और समाज के विभिन्न पहलुओं पर गहरी अंतर्दृष्टि (Insights) प्राप्त कर सकते हैं। एलोन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत, जो न केवल दोनों के दृष्टिकोण को उजागर करेगी बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी नई बहस को जन्म दे सकती है।