राजस्थान पेट्रोल पंप स्ट्राइक: 10 मार्च से 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
राजस्थान में दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, 10 मार्च से हड़ताल का ऐलान किया गया है.
राजस्थान में 10 मार्च 2024 से 2 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. वजह है राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (RPDA) द्वारा की जा रही स्ट्राइक या हड़ताल (Rajasthan Petrol Pump Strike), जो रविवार से शुरू होने जा रही है. प्रदेश भर में पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. अगले 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
तो अगर आप चाहें तो अपनी अपनी गाड़ियों में फ्यूल की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कर लें. ये इसलिए क्योंकि हो सकता है कि आपके शहर में आने वाले कई घंटों तक पेट्रोल पंप ना खुलें. ऐसे में वाहन मालिकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
Rajasthan Petrol Pump Strike: वजह क्या है?
आपके मन में यह सवाल तो आ ही चुका होगा कि आखिर ये पेट्रोल पंप वाले ये हड़ताल कर क्यों रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में उजागर हुई सूचना के अनुसार वैट में कटौती से लेकर डीलर्स के कमीशन को बढ़ाए जाने जैसे मुद्दों को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा मांगों को न सुने जाने और उचित निवारण न होने की दशा में हड़ताल किए जा सकने के संकेत किए जा रहे थे.
कब तक चलेगी ये हड़ताल?
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से यह बताया गया है कि पेट्रोल पंप बंद रखने वाले ये स्ट्राइक या हड़ताल 2 दिन चलेगी. इसकी शुरुआत रविवार 10 मार्च की सुबह 6 बजे से होगी, जो 12 मार्च सुबह 6 बजे जारी रहेगी. इस अवधि के दौरान अधिकांश पेट्रोल पंप बंद ही रखे जाएंगे. कुछ जगहों पर 9 मार्च को रात 12 बजे से ही इसका असर देखनें को मिल सकता है.
इतना ही नहीं बल्कि 11 मार्च 2024 को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य व पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा सचिवालय का घेराव भी किया जा सकता है।
किन जगहों पर होगा असर?
एसोसिएशन के एक पत्र के हवाले से यह बताया गया कि इस पेट्रोल पंप बंद का असर राजस्थान के जयपुर समेत करीब 13 जिलों में रहेगा. अपनी मांगो को लेकर एसोसिएशन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैट कम करने की गारंटी दी थी, परंतु इस दिशा में आज तक कोई फैसला नहीं लिया गया. यह भी तर्क किया जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अधिक हैं.
पेट्रोल पंप संचालकों का यह भी कहना रहा है कि बीते सात वर्षों से से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे हालतों में राज्य के कई पंप बंद होने पर भी मजबूर हैं. इस हड़ताल के चलते निश्चित रूप से आम उभोक्ताओं को लगभग दो दिनों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.