कौन हैं IAS Divya Mittal, जिनका ‘धूप में पिघल थोड़ी जाएंगे’ कहते वीडियो चर्चा में
देवरिया की डीएम बनने के बाद, IAS दिव्या मित्तल ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय देते हुए जिले में नई उम्मीदें जगाई हैं।
IAS Divya Mittal: देश में इन दिनों आईएएस अफसरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल में बतौर ट्रेनी तैनात IAS पूजा खेडकर जहां विवादों में घिरती नजर आयीं, वहीं अब यूपी के देवरिया की डीएम आईएएस दिव्या मित्तल की कार्यशैली को देख लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसके पहले भी IAS दिव्या अपने बेहतरीन कामों की वजह से सुर्खियों में रही हैं।
लेकिन हाल में IAS दिव्या मित्तल ने यूपी के देवरिया जिले की डीएम के रूप में कार्यभार संभाला है। पदभार संभालते ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई कार्यों को लेकर सख्त निर्देश भी दिए। इस दौरान उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय, एक अधिकारी ने जब तेज धूप का हवाला देकर दिव्या मित्तल से बैठने का आग्रह किया, तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अरे यार, धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे।” डीएम के इस जवाब से सभी विभागीय अधिकारी सहम गए और उनकी यह दृढ़ता हर तरफ चर्चा का विषय बन गई।
“अरे यार धूप ही तो है …रुको, पिघल थोड़ी जाएंगे” – देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल। #ViralVideo pic.twitter.com/20YaNh0414
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) July 17, 2024
कौन हैं IAS Divya Mittal?
शिक्षा और करियर की प्रेरणादायक यात्रा
आईएएस दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। उनका जन्म दिल्ली में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने 2001-05 के बीच IIT दिल्ली से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने कैट की परीक्षा पास कर IIM बेंगलुरु से MBA किया। शिक्षा पूरी करने के बाद दिव्या ने 2007 में लंदन की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की।
यूपीएससी की तैयारी और सफलता
दिव्या मित्तल और उनके पति गगनदीप सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। गगनदीप ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली, और दिव्या ने भी 2012 में यूपीएससी परीक्षा पास की और उन्हें गुजरात कैडर में आईपीएस का पद मिला। लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था, इसलिए उन्होंने 2013 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और इस बार आईएएस बन गईं।
देवरिया में नई उम्मीदें
देवरिया से पहले IAS दिव्या मित्तल यूपी के बस्ती और मिर्जापुर जिले की भी डीएम रह चुकी हैं। वह जनता की शिकायतों पर अधिकारियों से तुरंत सवाल जवाब करते हुए, समस्या का समाधान करने के प्रयासों के लिए जानी जाती हैं। वह तब खूब सुर्ख़ियो में आई जब उन्होंने अपने प्रयासों के चलते एक ऐसे गांव में जहां दशकों से पानी नहीं पहुँचा था, वहां जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।
Disaster management is a very important part of our work. Looked at the flood preparedness measures and interacted with the affected to get feedback.
You can follow @dmdeoria handle for more work related updates pic.twitter.com/QSozt3TQfn
— Divya Mittal (@divyamittal_IAS) July 16, 2024
देवरिया की डीएम बनने के बाद, दिव्या मित्तल ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय देते हुए जिले में नई उम्मीदें जगाई हैं। उनकी स्पष्टवादिता और दृढ़ता ने अधिकारियों और जनता दोनों में एक नया विश्वास पैदा किया है। उनके नेतृत्व में, देवरिया जिले में कई सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।
ALSO READ:
- Tech Mahindra Hiring 2024 (B.Tech & MCA) | IT Jobs For Freshers
- क्या है लाडला भाई योजना, कैसे और किन्हें मिलेंगे हर महीनें ₹10,000?