RIP Tempered Glass क्यों हो रहा ट्रेंड? सोशल मीडिया पर मीम की बारिश
सुबह-सुबह ट्विटर यूजर्स को #RIPTemperedGlass ट्रेंड होता दिखा तो सब हैरान रह गए। ये क्यों शुरू हुआ, ऐसे सवाल उठे, इसका संबंध Honor X9B से कैसे हो सकता है, ये भी जाने लेते हैं।
आज अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर – जो अब X के नाम से जाना जाता है – पर यूजर्स को #RIPTemperedGlass ट्रेंड होता नजर आया। इस ट्रेंड में शामिल पोस्ट्स में अधिकतर कुछ फिल्मों के दृश्यों को शामिल करते हुए मोबाइल स्क्रीन और टेम्पर्ड ग्लास (RIP Tempered Glass) से जुड़े कुछ फनी मीम्स दिखाई दिए।
हालाँकि स्मार्टफोन स्क्रीन और टेम्पर्ड ग्लास वाले इतने सारे मीम्स की अचानक हुई इस बारिश को देखकर कई यूजर्स इस उधेड़बुन में रहे कि आखिर इस ट्रेंड को शुरू किसने किया और इसका मकसद क्या है? अब हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आ गए हैं।
RIP Tempered Glass Trend, Who Started This?
इस सवाल के जवाब को तलाशती हमारी रिसर्च टीम (जिसमें सिर्फ एक इंसान ही था :p) को कड़ी मेहनत (ट्विटर की वेबसाइट पर कुछ सिर्फ क्लिक्स) के बाद #RIPTemperedGlass ट्रेंड के पीछे का राज पता चल ही गया।
इसकी शुरुआत होती है Honor India के सीईओ माधव शेठ (Madhav Sheth) के एक हालिया पोस्ट से, जिसमें सबसे पहले उन्होंने इस हैशटैग को यूज़ किया। अपने पोस्ट में माधव ने लिखते हैं,
“अब अपने फोन के लिए टेम्पर्ड ग्लास खरीदना इनक्रेडिबल हल्क के लिए बॉडीगार्ड को नियुक्त करने जैसा है, या युद्ध टैंक के लिए सिरेमिक कोटिंग लेने जैसा है।”
“टेम्पर्ड ग्लास अब नहीं रहा।”
Now buying a Tempered Glass for your phone is like hiring a Bodyguard for the Incredible Hulk, or like getting a ceramic coating for a battle tank.
Tempered Glass is no more.#RIPTemperedGlass
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) January 27, 2024
इस ट्वीट के बाद से ही एक ओर ट्विटर/एक्स पर तमाम मीम्स के साथ #RIPTemperedGlass ट्रेंड होने लगा।
#RIPtemperedglass is the useless thing i have ever seen pic.twitter.com/lqGb4EW2N4
— Ashi Dubey (@ashisdb2y) January 27, 2024
वहीं दूसरी ओर शब्दों के अन्य पहलू पर गौर करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Honor शायद जल्द एक ऐसा स्मार्टफोन लाने वाला है, जिसकी स्क्रीन के लिए टेम्पर्ड ग्लास की जरूरत ही नहीं होगी।
Honor X9B की तैयारी
स्क्रीन की मजबूती के दावे को पुख्ता तरीके से नौजवनों तक पहुँचाने के लिए सीईओ द्वारा ये स्मार्ट स्ट्रैटेजी अपनाई गई हो सकती है। पर ऐसा भी लगता है कि शायद खुद माधव को भी इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि यह हैशटैग प्लेटफ़ॉर्म पर इतनी जल्द पॉप्युलर हो जाएगा। यह प्रयास इंडियन मार्केट में कंपनी के आगामी Honor X9b को प्रमोट करने का भी हो सकता है।
Honor X9B Features
- प्रॉसेसर: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- डिस्प्ले: 6.78 inches (17.22 cm)
- रियर कैमरा: 108 MP + 5 MP + 2 MP
- सेल्फी कैमरा: 16 MP
- बैटरी: 5,800mAh (35W फास्ट चार्जिंग)
- रैम: 12GB
- स्टोरेज: 256GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Magic OS 7.2 (Android 13)
Honor X9B Launch Date
कुछ लीक्स व अन्य खुलासों के तहत सामने आई जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि Honor X9b भारत में फरवरी के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।