WhatsApp Channel पर ‘ग्रीन टिक’ या वेरिफिकेशन पाने का तरीका
WhatsApp Channel पर Green Tick हासिल करने का तरीका ढूँढ-ढूँढ कर थक चुके हैं? तो ये आर्टिकल पढ़ें और जानें लोग कैसे अपने WhatsApp Channels को Verify करवा पा रहे हैं.
व्हाट्सएप चैनल्स फीचर लॉन्च होने के बाद से ही अधिकांश लोग अपने ‘व्हाट्सएप चैनल‘ के लिए ‘ग्रीन टिक‘ हासिल करने (Green Tick on WhatsApp Channel) के तरीके ढूँढ रहे हैं. उनका यही सवाल होता है कि कैसे व्हाट्सएप चैनल को वेरिफाई करवा सकते हैं और ग्रीन टिक हासिल कर सकते हैं? तो आइए इसका स्पष्ट जवाब जानते हैं.
Verify Whatsapp Channel With Green Tick
जब भी आप गूगल (Google) या यूट्यूब (YouTube) पर व्हाट्सएप चैनल‘ वेरिफाई करवाने और ‘ग्रीन टिक‘ हासिल करने का तरीका इंटरनेट पर खोजते हैं तो आपको ‘How to get green tick on WhatsApp’, ‘What is WhatsApp green tick’ या ‘WhatsApp Business Account green tick’ जैसी चीजें देखनें को मिलती है.
Verify Whatsapp Channel – Overview
Article’s Name | How To Verify Whatsapp Channel?, Get-Process |
Type/Update | Latest Update (Till Meta Verified Update) |
Who Can Get Green Tick? | All WhatsApp Channel Owner |
Mode | Online |
Detailed Process | Read The Complete Information Given in the Article. |
इन लिंक में ज़्यादातर ये बताया जाता है कि आप कैसे अपने WhatsApp Business Account वेरिफाई करवा सकते हैं. इसके लिए API टूल, या थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर तक जैसी साधनों का उपयोग कर सकते हैं. मुख्य रूप से इनमें व्हाट्सएप बिजनेस के लिए ग्रीन टिक हासिल करने का जिक्र होता है. उदाहरण के तौर पर कुछ ऐसा;
WhatsApp करें Verify और पाएँ Green Tick
- WhatsApp Business API हासिल करें: व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई के तहत ही ग्रीन टिक मिल सकता है, इसलिए एपीआई पर स्विच करें.
- WhatsApp Green Tick के लिए अप्लाई करें: आपके एपीआई प्रदाता ही व्हाट्सएप वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर देंगे क्योंकि वो पहले से ही मेटा बिजनेस मैनेजर से कनेक्ट होते रहते हैं.
- अहम डॉक्यूमेंट सबमिट करें: सेटिंग्स में ‘Contact Support’ के विकल्प में जाकर “WABiz: Request official business account status” पर क्लिक करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें.
ध्यान रहे, व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफाई होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है अगर आपके पास अच्छा एंगेजमेंट या ट्रैफिक हो. इन तमाम जरूरतों और बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, कुछ दिनों में अपने आप आपके अकाउंट में Green Tick नजर आने लगता है.
पर हमें तो WhatsApp Channel पर Green Tick चाहिए!
लेकिन ये जानकारी क्या आपके काम की है? क्योंकि आप तो इंटरनेट पर अपने व्हाट्सएप चैनल के लिए ग्रीन टिक पाने का तरीका खोज रहे थे. Google Search हो या Youtube, व्हाट्सएप चैनल के लिए ग्रीन टिक पाने का जरिया खोजने पर आपको बिजनेस अकाउंट से जुड़ी जानकारी इसलिए मिलती है क्योंकि अपने WhatsApp Channel को आम यूजर्स ऐसे ही वेरिफाई नहीं करवा सकते.
Meta के स्वामित्व वाली WhatsApp ने आधिकारिक रूप से फिलहाल मशहूर हस्तियों आदि के लिए ही Channel Verification की सुविधा खोल रखी है. यह फिर इसके लिए आप सीधे अपने API प्रदता को भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. पर जल्द ही आप कभी भी अपने WhatsApp Channel को Verify कर Green Tick ले सकेंगे.
WhatsApp Verified Channel Badge Feature जल्द
व्हाट्सएप जल्द ही व्यवसायों को अपने Channels पर ‘Verified Badge‘ या Green Tick देने जा रहा है. कुछ दिन पहले सामने आई WABetaInfo की रिपोर्ट बताती है कि व्हाट्सएप के लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा ऐप 2.24.1.18 वर्जन में यह बदलाव देखनें को मिला है.
व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन बैच डिस्प्ले करने के तरीका बदलने जा रहा है. व्हाट्सएप पर Green Tick के बजाए Blue Tick नजर आएगा, जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक में देखनें को मिलता है. पर सवाल है WhatsApp Verified Channel Badge फीचर काम कैसे करेगा? तो इसका जवाब है.
- वेरिफिकेशन बैच सब्सक्रिप्शन मॉडल – Meta Verified – के तहत काम करेगा.
- लोग Meta Verified सब्सक्रिप्शन खरीद कर सीधे अपने चैनल पर वेरिफिकेशन टिक हासिल कर सकेंगे.
WhatsApp Channel पर Green Tick के फायदे!
- बिना Green Tick वाला WhatsApp चैनल सर्च करने पर ‘रिजल्ट’ में डिस्प्ले नहीं होता.
- ऐसे में कोई नया यूजर बिना ‘Invite Link’ के आपके चैनल से आसानी से नहीं जुड़ सकता.
- Green Tick से आपके चैनल के फ़ॉलोअर्स बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है, वो भी बिना लिंक के.
- वेरिफिकेशन बैज के साथ दर्शकों की विश्वसनीयता भी बढ़ती है.
FAQs
WhatsApp Channels क्या है और इसे कैसे Create करें?
WhatsApp Channel एक तरह का ग्रुप है, जिस पर आप अपने दर्शकों / सब्सक्राइबर्स / फ़ॉलोअर्स को जोड़ सकते हैं। यह आपके लिए एक तरफा संदेश भेज सकने वाले ग्रुप की तरह काम करत है. इसके लिए WhatsApp ऐप के ‘Updates’ सेक्शन में जाएँ और ‘Channels’ के सामने बने ‘+’ आइकॉन पर क्लिक करके Channel क्रीएट करें.
कैसे WhatsApp चैनल को वेरिफाई करें?
WhatsApp चैनल वेरिफिकेशन सुविधा अभी तक तो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं थी, लेकिन जल्द ही कंपनी WhatsApp Verified Channel Badge फीचर ला रही है.
WhatsApp चैनल पर Green Tick के पैसे लगेंगे?
फिलहाल मशहूर हस्तियों के लिए WhatsApp चैनल वेरिफिकेशन या ग्रीन टिक पूरी तरह फ्री है.