UP Police Constable Paper Leak के दावे पर यूपी UPPPRB ने ये कहा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में भी पेपर लीक को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPPRB) ने कही ये बात!
हाल में आरओ एआरओ परीक्षा के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में भी पेपर लीक की बात उठने लगी है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि 17 फरवरी को सेकंड शिफ्ट में हुई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक हो चुका था. इस दावे के साथ तमाम लोगों की ओर से पेपर और आंसर-की के जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज शेयर की जा रही हैं. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPPRB) की ओर से आधिकारिक बयान (UP Police Constable Paper Leak Claims Are False, UPPPRB Said) जारी किया गया है.
UPPPRB या ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड‘ ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में पेपर लीक के दावे को ‘गलत’ बताया है. बोर्ड की ओर से एक्स या ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट से यह बात कही गई है.
UP Constable Paper Leak Claims Are False, UPPPRB Said
18 फरवरी, 2024 को लगभग दोफ़र 1 बजे शेयर किए गए अपने पोस्ट में UPPPRB ने लिखा है;
“प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड एवं UP Police इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।”
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।
परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
इस बीच कुछ लोगों ने अन्य शिकायतें भी की. एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा;
“मान्यवर पुलिस भर्ती बोर्ड मेरा आप से यह कहेना है की आप जिस स्कूल या कॉलेज में परीक्षा करवाते उनमें से कुछ स्कूल या कॉलेज के टीचरों को OMR और प्रश्न पुस्तिका का सीरियल नंबर ही गड़बड़ कर दिया था जिससे पेपर और OMR सीट बाटने में 15 से 20 मिनट के बाद पेपर बच्चो को मिला”
मान्यवर पुलिस भर्ती बोर्ड मेरा आप से यह कहेना है की आप जिस स्कूल या कॉलेज में परीक्षा करवाते उनमें से कुछ स्कूल या कॉलेज के टीचरों को OMR और प्रश्न पुस्तिका का सीरियल नंबर ही गड़बड़ कर दिया था जिससे पेपर और OMR सीट बाटने में 15 से 20 मिनट के बाद पेपर बच्चो को मिला
— vijay singh (@vijaysinghxi) February 18, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और बाहर आकर आंसर लिखने में भी 10 मइंट और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है की पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई हैं धूप तो एडिट नही की जा सकती है कुछ तो गड़बड़ हुई’
लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और बाहर आकर आंसर लिखने में भी 10 मइंट और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है की पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई हैं धूप तो एडिट नही की जा सकती है कुछ तो गड़बड़ हुई pic.twitter.com/yjHfcmQr9l
— Neeraj Rawat (@Neeraj_Rawat_) February 18, 2024
UP Police Constable Exam – Overview
परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था | उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UP PRPB) |
भर्ती पद का नाम | यूपी पुलिस पुरुष/महिला कांस्टेबल भर्ती 2023 |
एग्जाम/भर्ती परीक्षा | UP Police Constable Exam |
कुल वैकेंसी या पद | How to use OpenAI Sora |
UP Police Constable Exam Date 2024 | 17 फरवरी, 2024 और 18 फरवरी, 2024 |
शिफ्ट 1 का समय | सुबह 10:00 am से 12:00 pm बजे |
शिफ्ट 2 का समय | दोपहर 3:00 pm से 5:00 pm बजे |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन लिखित परीक्षा दस्तावेज़ सत्यापन शारीरिक मानक परीक्षण (PST) शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) |
आधिकारिक वेबसाइट | uppbpb.gov.in |
Details Given Below |