UP Paper Leak: निरस्त होगी भर्ती? UPPRPB का बड़ा आदेश, सबमिट करें प्रूफ
यूपी सिपाही भर्ती को लेकर UPPRPB ने आधिकारिक ईमेल आईडी जारी की है और पेपर लीक के साक्ष्य मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश में हाल ही में सबसे बड़ी भर्ती उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गयी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर लीक दावे सोशल मीडिया पर होने लगे। पेपर लीक होने से अभ्यर्थी काफी परेशान थे परन्तु अब बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों (UP Police Exam Cancel Update) को राहत की खबर मिली है।
बोर्ड ने पेपर लीक की खबर को बड़ी गंभीरता से लिया है और इसे लेकर Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board ने आरक्षी भर्ती 23 की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में अभ्यर्थी अपनी आपत्ति आधिकारिक वेबसाइट board@uppbpb.gov.in पर दिनांक 23/02/2024 समय 18:00 बजे जमा कर सकते हैं, जिसके तहत कार्यवाही की जाएगी। भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की योजना के आरोप में पुलिस ने विभिन्न जिलों से 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
UP Police Exam Cancel? UPPRPB Update
योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच के आदेश दिए है। बेरोजगार इस भर्ती को लेकर काफी उत्साहित थे परन्तु पेपर लीक होने के मामले से उनमें आक्रोश का माहौल हो गया है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्तियों में से एक है। पिछली दूसरी भर्तियों की तरह इसमें भी पेपर लीक होने से अभ्यर्थी काफी निराश हैं। परन्तु जाँच के आदेश से अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 60244 पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर लीक होने का मामला सामने आया जिसके जाँच के आदेश उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने दिए हैं। जाँच के बाद ही कोई अन्य फैसला लिया जायेगा।
UP Police Paper Leak: विधायक डॉ रागिनी ने पेपर लीक को लेकर सीएम को लिखा पत्र
भर्तियों में ऐसी गड़बड़ी से परीक्षार्थियों को निराशा का सामना करना पड़ता है और उनका समय भी बर्बाद होता है जिससे बेरोजगारी भी बढ़ रही। सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए ताकि बेरोजगारों नौकरी मिल सके और उनका समय भी न बर्बाद हो।