स्टार्टअप फंडिंग: Assembly को Prath Ventures व अन्य से मिले 17.5 करोड़ रुपए
भारतीय ट्रैवल और लाइफस्टाइल ब्रांड Assembly ने $2.1 मिलियन की फंडिंग जुटाई है। Assembly को शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के मंच पर भी देखा गया था।
फंडिंग: डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ट्रैवल व लाइफस्टाइल स्टार्टअप Assembly ने $2.1 मिलियन या करीब ₹17.4 करोड़ की फंडिंग हासिल की है। इस फंडिंग राउंड की अगुवाई Prath Ventures ने की, जिसमें एनीकट कैपिटल (Anicut Capital), ब्लूम फाउंडर्स फंड (Blume Founders Fund) समेत कई एंजेल निवेशकों की भी भागीदारी रही।
दिल्ली स्थित यह स्टार्टअप ताजा पूंजी का इस्तेमाल ‘मार्केटिंग’ और ‘ब्रांडिंग’ पर फोकस को बढ़ाने, अपनी टीम व प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करने के लिए करेगा। Assembly वही ब्रांड है, जिसे आपमें से अधिकतर लोगों ने शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन-3 के मंच पर भी देखा होगा।
Startup Funding: Assembly
☛ स्टार्टअप की शुरुआत
वर्ष 2019 में आदित्य खन्ना और मोहित गर्ग ने साथ में Assembly की शुरुआत की। यह न्यू-एज ट्रैवल ब्रांड बड़े पैमाने पर ट्रैवल बैगपैक, लगेज, बैग समेत अन्य ट्रैवल प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के शानदार डिजाइन को लेकर भी काफी लोकप्रियता अर्जित की है।
☛ कंपनी का विज़न
Assembly को शार्क टैंक सीजन 3 में भी देखा गया था। शो के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि इसने पिछले 3 सालों में अपने तमाम प्रोडक्ट्स के चलते 2 लाख से अधिक ट्रैवलर्स की मदद की है। कंपनी की कोशिश होगी कि वह आने वाले 2 से 5 सालों में अपने सेगमेंट में देश की अग्रणी ब्रांड के तौर पर उभर सके।
कंपनी के सह-संस्थापक मोहित गर्ग के मुताबिक, इस वर्ष कंपनी को फोकस अपने प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करने और बड़े पैमानें पर ट्रैवलर्स तक पहुंच सकने पर होगा।
इस नई फंडिंग को विस्तार और ब्रांड बिल्डिंग के लिहाज से कुछ इस प्रकार आवंटित किया जाएगा:
- प्रोडक्ट रेंज विस्तार
- टीम को बढ़ाना
- मार्केटिंग और ब्रांडिंग
निवेशकों का भरोसा
Prath Ventures को वर्ष 2022 में पीयूष गोयनका और हरमनप्रीत सिंह ने मिलकर स्थापित किया था। यह शुरुआती चरण के कंज्यूमर बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है। Prath Ventures के उपाध्यक्ष सप्तऋषि सेन ने Assembly की मजबूत सप्लाई चेन और डिजाइन क्षमताओं को रेखांकित करते हुए, इस निवेश को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उनके मुताबिक, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में वृद्धि के चलते इस सेगमेंट में संभावनाओं व अवसरों का विस्टर होगा।