चर्चित फिल्म 12th Fail के प्रेरणास्त्रोत IPS मनोज शर्मा बने IG, मिला प्रमोशन
12th Fail फिल्म के वास्तविक हीरो IPS मनोज शर्मा प्रमोशन पाकर IG बन गए हैं.
लोकप्रिय 12th Fail फिल्म के वास्तविक प्रेरणास्त्रोत आईपीएस मनोज कुमार शर्मा अब आईजी बन (IPS Manoj Sharma Promoted to IG) गए हैं. 2005 बैच के आईपीएस मनोज शर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा में ASP के रूप में सर्विस शुरू की थी.
12वीं फेल मूवी के रियल लाइफ हीरो मनोज कुमार शर्मा ने खुद इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ASP से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के ऑर्डर से IG बनने तक जा पहुँची है। इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार’
IPS Manoj Sharma Promoted to IG
ASP से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के ऑर्डर से IG बनने तक जा पहुँची है। इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार🙏🙏 pic.twitter.com/LEITH1OVVp
— Manoj Sharma (@ManojSharmaIPS) March 15, 2024
2005 बैच के आईपीएस मनोज वर्तमान में महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं. फिलहाल मनोज कुमार शर्मा मुम्बई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ डीआईजी पद पर तैनात हैं.
हाल में ही कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कुछ IPS अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) पद पर पदोन्नति दी है. इसमें भारतीय पुलिस सेवा के 2003, 2004 व 2005 बैच के अधिकारी शामिल हैं.
IPS मनोज शर्मा का परिचय
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा UPSC 2005 में सफलता हासिल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज का जीवन संघर्षों से भरा रहा.
मनोज तब और सुर्खियों में आए जब हाल में उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म 12th Fail रिलीज हुई. यह फिल्म देश भर में तमाम दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई. इसमें उनके संघर्षो और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी के हर परिस्थितियों में साथ देने की खूबसूरत और प्रेरणादायक कहानी को दर्शाया गया है. श्रद्धा भी यूपीएससी 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें –