वर्दी में बनाई प्रमोशनल रील? लेडी कॉन्स्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया Reels आपकी नौकरी भी खतरे में डाल सकती है। एक महिला सिपाही को वर्दी में प्रमोशनल वीडियो बनाने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
Lady Constable Suspended After Making Promotion Reel Video | पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही को एक सोशल मीडिया वीडियो बनाने के चक्कर में सस्पेंड कर दिया गया है। मामला मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में महिला सिपाही वर्दी पहने एक प्राइवेट कोचिंग का कथित प्रचार करते हुए देखी जा सकती हैं। इस प्रमोशनल रील वीडियो के वायरल होते ही, लोगों ने तमाम सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसके बाद अब अधिकारियों ने सख्त एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक आरक्षक पद पर तैनात महिला सिपाही ने वर्दी (Uniform) पहनकर ही वीडियो बना डाला। और इस वीडियो में वह एक निजी कोचिंग सेंटर का प्रचार भी करती दिखीं। फिर क्या था, कुछ ही समय में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने तमाम सवाल पूछने शुरू कर दिए कि क्या कानूनी तौर पर इसकी मंजूरी है? क्या कोई सरकारी पद और प्रतीकों की मदद से निजी प्रचार कर सकता है?
Lady Constable Suspended For Making Promotion Reel Video
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला आरक्षक (Lady Constable) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रतलाम ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। यह भी कहा गया कि पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि जांच के बाद और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने खुद इस मामले की जानकारी पोस्ट की।
सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।@MPPoliceDeptt https://t.co/kU0EPLIkh1
— S.P. Ratlam (@SP_RATLAM_MP) August 16, 2024
क्या है मामला, कैसे हुई शुरुआत?
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला सिपाही किसी निजी कोचिंग सेंटर की तारीफ या कथित प्रचार करती स्पष्ट देखी जा सकती हैं। वीडियो में उनके साथ एक लड़की भी है, जो उनसे कोचिंग से संबंधित सवाल पूछती है। फिर महिला सिपाही उन्हें इंदौर की एक कोचिंग का नाम लेते हुए, वहां से तैयारी करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, क्या निकाले जाएंगे 4 साल से पढ़ा रहे टीचर्स?
वीडियो सामने आया, कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी को निजी संस्थान का प्रचार नहीं करना चाहिए। मामला इतना तूल पकड़ा कि बात पुलिस अधीक्षक रतलाम तक पहुंची, उन्होंने इसका संज्ञान में लेते हुए महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया।
मध्य प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 3 (1) (क) के अंतर्गत पुलिस वाले खाकी वर्दी पहन कर ड्यूटी करते वक्त कोचिंगों का प्रचार प्रसार कर सकते है। pic.twitter.com/1U4HRtkm91
— खुरपेंच (@khurpenchh) August 16, 2024
इस घटना ने पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और वर्दी के सम्मान को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। वर्दी का इस्तेमाल किसी भी निजी या व्यावसायिक लाभ के लिए करना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि नियमों (Regulations) का उल्लंघन हो सकता है। कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया की लत लोगों से जो न करवाए।