2017 में Microsoft समर्थित OpenAI से जुड़ने के बाद, मीरा मुराती ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में नेतृत्व किया। मई 2022 में CTO बनने से पहले, उन्होंने कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एप्लाइड एआई एंड पार्टनरशिप्स के रूप में भी कार्य किया था। इस भूमिका में रहते हुए, उन्होंने GPT-4o मॉडल सहित कई अहम इनोवेशन पेश किए, जो वास्तविकता के करीब की वॉयस बातचीत जैसे फीचर्स से लैस थे।
OpenAI CTO Mira Murati Resigns: करियर
मीरा OpenAI के साथ जुड़ने से पहले पहले टेस्ला (Tesla) और ऑगमेंटेड रियलिटी स्टार्टअप लीप मोशन (Leap Motion) में भी कई बड़े पदों पर अहम जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। वहीं अब OpenAI को अलविदा कहते हुए मीरा से सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) का आभार व्यक्त किया। OpenAI छोड़ने के फैसले को उन्होंने एक ‘कठिन निर्णय’ बताया।
ये भी पढ़ें – Physics Wallah को मिली ₹1,756 करोड़ की फंडिंग, वैल्यूएशन हुई $2.8 Bn
माना जा रहा है कि मीरा मुराती (Mira Murati) अब जल्द एक नए वेंचर की ओर भी बढ़ सकती है। अटकलें हैं कि वह खुद का नया एआई संबंधित स्टार्टअप भी शुरू कर सकती हैं। लेकिन इस बारे में अभी ठोस रूप से कुछ कह पाना जल्दबाज़ी होगी।
OpenAI में इस्तीफों का दौर
मीरा मुराती के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी के दो और वरिष्ठ टेक लीडर्स – वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिसर्च, बैरेट जोफ (Barret Zoph) और चीफ रिसर्च ऑफिसर, बॉब मैक्ग्रू (Bob McGrew) ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब OpenAI लगभग 6.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग राउंड को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है। इस फंडिंग राउंड में कंपनी की का मूल्यांकन (Valuation) 150 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फंडिंग डील का एक प्रमुख हिस्सा कंपनी का पुनर्गठन भी हो सकता है, जिसके तहत OpenAI को एक लाभकारी या बेनिफिट कॉरपोरेशन में बदला जाएगा। इसके साथ ही, सैम ऑल्टमैन को भी इक्विटी हिस्सेदारी मिल सकती है। हालांकि, मीरा मुराती का इस्तीफा इस फंडिंग पर क्या असर डालेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
OpenAI CTO Resigns: नेतृत्व परिवर्तन
इस साल OpenAI में नेतृत्व में कई बदलाव देखने को मिले हैं। अगस्त में, सह-संस्थापक जॉन शुलमैन (John Schulman) ने एक्स पर घोषणा की कि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी एआई कंपनी एंथ्रोपिक (Anthropic) जॉइन कर ली है। ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी वर्ष के अंत तक अवकाश पर जाने की घोषणा की, जबकि सह-संस्थापक और चीफ साइंटिस्ट, इलया सुत्सकेवर (Ilya Sutskever) ने मई में कंपनी छोड़ दी।
इन बदलावों के बीच, सैम ऑल्टमैन ने कुछ आंतरिक पदोन्नतियों की भी घोषणा की है। मैट नाइट (Matt Knight) को चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि जोश अचियाम (Josh Achiam) मिशन एलाइनमेंट (Mission Alignment) का नेतृत्व करेंगे। मार्क चेन (Mark Chen) को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिसर्च का पदभार सौंपा गया है।
OpenAI का भविष्य