Gemini Code Assist: गूगल का एआई लिखेगा कोड? ये है इस्तेमाल का तरीका
Gemini Code Assist के साथ Google लगभग 20 प्रोग्रामिंग/कोडिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है, जिस लिस्ट में Java, JavaScript, Python, C, C++, Go, PHP और SQL भी शामिल हैं।
गूगल क्लाउड नेक्स्ट 2024 (Google Cloud Next 2024) के दौरान कंपनी ने AI कोड असिस्टेंट टूल जेमिनी कोड असिस्ट (Gemini Code Assist) लॉन्च किया। यह बंद हो चुके Duet AI का ही नया रूप है। लेकिन Code Assist सिर्फ एक रीब्रांड वर्जन नहीं है। कंपनी ने इसको कई महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान किए हैं।
करीब 30,000 प्रतिभागियों के साथ Google Cloud के इवेंट के दौरान लास वेगास में Gemini Code Assist से पर्दा उठाया गया। यह कोड असिस्ट सुविधा VS Code और JetBrains जैसे कोड एडिटर्स के लिए प्लग-इन के माध्यम से उपलब्ध होगी। ये नई सुविधा Duet AI वर्जन से भी अधिकि है, इसलिए Code Assist को GitHub के Copilot का सीधा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
क्या है Google का Gemini Code Assist?
जेमिनी कोड असिस्ट (Gemini Code Assist) यूजर्स द्वारा इनपुट या लिखे कोड को तुरंत पूरा करने का काम करता है। अगर यूजर्स चाहें तो इसके साथ पूरा कोड ब्लॉक या फंक्शन भी जनरेट किया जा सकता है। यह Java, JavaScript, Python, C, C++, Go, PHP और SQL समेत 20 से अधिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
कोड असिस्ट कई लोकप्रिय IDE में उपलब्ध है, इस लिस्ट में Visual Studio Code, JetBrains IDEs, Cloud Workstations आदि शामिल हैं। इसके नेचुरल लैंग्वेज चैट इंटरफेस के साथ कोडिंग से जुड़े सवालों के जवाब और मार्गदर्शन भी मिलते हैं। ये चैट भी सभी समर्थित IDEs पर उपलब्ध होती है।
Integrated Development Environment Software को ही संक्षिप्त में IDEs कहा जाता है। GitHub Enterprise की तरह, गूगल का कोड असिस्ट को भी कंपनी के इंटरनल कोड के आधार पर कोडिंग में सुधार कर सकता है।
Google Gemini Code Assist के फीचर्स
- एआई कोड असिस्टेंस (AI Code Assistance)
- नेचुरल लैंग्वेज चैट (Natural Language Chat)
- कोड कस्टमाइजेशन (Code Customization)
- एआई स्मार्ट एक्शन (AI Smart Actions)
Google Code Assist इस्तेमाल करने का तरीका
जेमिनी कोड असिस्ट असल में डेवलपमेंट टीमों को तेज, बेहतर और अधिक सुरक्षित रूप से हाई-क्वॉलिटी वाले ऐप्स बनाने में मदद करता है। इसके लिए एआई आधारित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट असिस्टेंस प्रदान की जाती है।
Google Code Assist को इस्तेमाल करने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
- पहले Google क्लाउड प्रोजेक्ट के लिए Gemini Code Assist सेटअप कर लें।
- इसके बाद कई जगहों कोड असिस्टेंस की मदद ली जा सकती है।
- इसमें Google Cloud Console को लेकर भी Gemini सहायता कर सकता है।
- चुनिंदा Google Cloud प्रोडक्ट पेजों में भी ओपन कर सकते हैं।
- यूजर्स अपने IDE सॉफ्टवेयर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये ऑटो कोड कंप्लिशन, कोड जनरेशन, नेचुरल लैंग्वेज चैट समेत तमाम क्षमताओं के साथ IDEs में डेवलपर्स को जेनरेटिव एआई असिस्टेंस मुहैया करवाने के लिए Google के Gemini मॉडल का इस्तेमाल करता है।
ये भी पढ़ें: