Fever FM Shut Down: बंद हो रहा फीवर एफएम रेडियो, बताया ये कारण!
मशहूर रेडियो चैनल Fever FM बंद हो रहा है। कंपनी की ओर से इसका ऐलान किया गया और इसके पीछे का कारण भी बताया गया।
मशहूर रेडियो स्टेशन फीवर एफएम बंद (Fever FM Shut Down) होने जा रहा है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। फीवर एफएम पर एचटी मीडिया का स्वामित्व है। सोशल मीडिया पर फीवर एफएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी या सीईओ, रमेश मेनन (Ramesh Menon) ने यह ऐलान किया है।
बीतें कई सालों से फीवर एफएम स्टेशन रेडियो पर लोगों के मनोरंजन का अड्डा रहा है। लेकिन अचानक इसको बंद किए जाने का फैसला सबको हैरान कर रहा है। काफी समय तक Fever FM को सुनते हुए आए कई श्रोता काफी दुखी भी हैं और सोशल मीडिया पर इसे दुखदाई बता रहे हैं।
Fever FM Shut Down का Reason
फीवर एफएम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में कंपनी के सीईओ, रमेश मेनन ने Fever FM को बंद किए जाने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा;
“मीडिया जगत के बदलते रुझानों के कारण फीवर एफएम को अब बंद किया जा रहा है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय है। लेकिन यह निर्णय सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही लिया जा रहा है, जो मीडिया इंडस्ट्री में उभरते रुझानों के चलते है।”
कंपनी ने लिंक्डइन पर भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि रेडियो इंडस्ट्री का अंत आपकी अपेक्षा से कहीं जल्द हो रहा है।
कंपनी ने लिखा कि
“आप हमारे साथी और हमारे श्रोता सभी उतार-चढ़ाव व सुख-दुख में हमारे साथ रहे हैं लेकिन हमें यह निर्णय सबके लिए लेना होगा। कई मायनों में रेडियो स्टेशन आपकी रोजाना यात्रा का एक हिस्सा रहा। लेकिन कहते हैं ना हर यात्रा का अंत जरूर होता है। और रेडियो का अंत आपकी अपेक्षा से अधिक निकट है।”
Dear All,
It is with a heavy heart we bring to you this urgent announcement. #tunedout #feverfm #feverfmshutsdown pic.twitter.com/5k6vB9143y— Fever FM (@FeverFMOfficial) January 30, 2024
Fever FM की यात्रा
फीवर नेटवर्क (Fever Network) की शुरुआत साल 2006 में नई दिल्ली से हुई थी। कंपनी लगभग 3.1 करोड़ श्रोता आधार होने का दावा करती रही है। नेटवर्क चार अलग-अलग रेडियो स्टेशन का संचालन करता है;
- Fever 104 FM
- Punjabi Fever
- Radio Nasha
- Radio One
इसमें से फीवर एफएम दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित भारत भर के 15 से अधिक शहरों में सुना जाता था।