Instagram Edit Message फीचर को इस्तेमाल करने का ये है तरीका
Instagram ने Edit Message फीचर लॉन्च करके Android और iOS दोनों यूजर्स को राहत दी है। लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए ‘मैसेज एडिटिंग फीचर’ (Edit Message on Instagram) लॉन्च किया है। यूजर्स किसी भी प्रोफाइल या उपयोगकर्ता को भेजे गए मैसेज 15 मिनट के भीतर तक ‘Edit’ कर सकते हैं। हालाँकि एडिट किए गए मैसेज में ‘Edited’ लेबल लगा दिखाई देगा।
मेटा इंस्टाग्राम से पहले व्हाट्सएप पर भी ऐसा ही फीचर जारी कर चुका है। कई इंस्टा यूजर्स बेसब्री से इस सुविधा का इंतजार कर रहे थे। और अब जाकर उन यूजर्स को ये खुशी मिल सकी है। यूजर्स अब किसी गलत हो गए मैसेज को ‘अनसेंड’ करने या ‘डिलीट’ करने के बजाए, सिर्फ गलत हिस्से को एडिट करते हुए सुधार कर वापस भेज सकते हैं।
भले यह बात सामने वाले से छिपी (सीक्रेट) नहीं रह जाएगी की आपने मैसेज एडिट किया है। लेकिन मूल मैसेज में किसी गलती को जगजाहिर होने से रोका जा सकता है। कंपनी इस ‘Edited’ लेबल के साथ ऐप में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करना चाहती।
कैसे Instagram में Edit होंगे Message? (Step-by-step guide)
आप भी अगर कई बार गलत मैसेज टाइप कर सेंड कर देते हैं तो ये फीचर आपके लिए ही है, जिसे कुछ इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं,
- सबसे पहले Instagram ऐप पर उस चैट में जाए, जिसमें भेजा मैसेज ‘Edit’ करना है।
- कुछ ही देर पहले भेजे गए उस मैसेज पर ‘Tap’ और ‘Hold’ करें।
- इसके बाद ‘Edit’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अगर समय सीमा (15 मिनट) पूरे हो गए होंगे, तो इसके बाद मैसेज में एडिट विकल्प नहीं नजर आएगा।
- ‘Edit’ पर क्लिक करने के बाद मैसेज को एडिट करें।
- फाइनल मैसेज ड्राफ्ट कर लंकें ‘Send’ के ऑप्शन पर टैप कर उसे चैट में भेज दें।
- इस नए मैसेज के ऊपर ‘Edited’ का लेबल दिखाई देता रहेगा।
नोट: एक मैसेज को अधिक से अधिक 5 बार एडिट किया जा सकता है।
Instagram Edit Message Feature भारत में भी
यह इंस्टाग्राम एडिट मैसेज फीचर दुनिया भर के इंस्टा उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया है। इसे हासिल करने के लिए आप Instagram ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।
☛ Android उपयोगकर्ता Google Play Store पर जाकर ऐप अपडेट करें।
☛ iPhone या iOS यूजर्स App Store पर जाकर ऐप अपडेट करें।
मैसेज एडिटिंग फीचर ऐप को बेहतर बनाता है। फिर चाहे कम्यूनिकेशन अनुभव की बात हो या अधिक कंट्रोल प्रदान करने की। इन सब के बीच कुछ बातों ध्यान ज़रूर रखें;
- अगर किन्ही वजहों से एडिटेड मैसेज को रिपोर्ट किया जाता है तो ऐप रिपोर्ट में एडिट मैसेज की हिस्ट्री जोड़ देगा।
- ऐप सिर्फ Unread नोटिफिकेशन एडिटेड मैसेज से बदलने में सक्षम होगा।
- एक संभावना ये हो सकती है कि जिसे आपने मैसेज किया हो, उसने मूल मैसेज को एडिट से पहले ही चैट या नोटिफिकेशन में देख लिया हो।