अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू, ये है तरीका और किराया
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 29 जून से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग (Online Helicopter Booking) सर्विस के तहत टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया और किराया जा लीजिए।
बाबा बर्फानी की पावन अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) का आगाज जून से हो रहा है, जिसको देखते हुए अब ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग (Online Helicopter Booking) सर्विस भी शुरू की जा रही है। दरअसल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने इस 29 जून, 2024 से शुरू होने वाली 52 दिवसीय श्री अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग की शुरुआत कर दी है।
इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। इस बार श्रद्धालु ‘रक्षा बंधन’ और ‘श्रावण पूर्णिमा’ जैसे त्योहारों के दौरान भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। उत्तर कश्मीर बालटाल रूट के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने नीलगढ़-पंजतरणी-नीलगढ़ सेक्टर के साथ ही साथ पहलगाम रूट के लिए पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर हेतु भी हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत की है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि चार्टर बुकिंग की अनुमति सिर्फ श्रीनगर और नीलग्रथ के बीच यात्रा हेतु ही है। इसमें नीलग्रथ और पंजतरणी के बीच चलने वाली कनेक्टिंग सर्विस में प्राथमिकता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
Amarnath Yatra Online Helicopter Booking Process
ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की ओर से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। दिलचस्प रूप से हेलिकॉप्टर बुकिंग के दौरान टिकट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर वितरित की जाएगी।
हेलीकॉप्टर बुक करने का तरीका
अमरनाथ यात्रा हेतु हेलिकॉप्टर सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग अमरनाथ श्राइन की आधिकारिक वेबसाइट – JKSASB.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी:
- वेबसाइट पर जाकर ‘Online Service’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग/प्रिंटिंग’ पर टैप करें।
- अब अपना ‘मोबाइल नंबर’ और ‘ई-मेल आईडी’ दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा।
- अब पहले लीड पैसेंजर का प्रोफाइल बनाएं और सह-यात्रियों का नाम भी जोड़ लें।
- अब तारीख और समय चुन कर ‘हेलिकॉप्टर टिकट’ ‘Book’ करें।
- टिकट बुकिंग प्रक्रिया व पेमेंट के बाद टिकट डाउनलोड कर लें।
हेलिकॉप्टर बुकिंग: आवश्यक दस्तावेज
हेलिकॉप्टर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अपने साथ एक Original Photo ID रखनी होगी। इसके साथ ही यात्रियों के पास ‘हेल्थ सर्टिफिकेट’ भी होना चाहिए। स्पष्ट कर दें कि यात्रा के लिए यह दोनों दस्तावेज ‘अनिवार्य’ हैं।
ALSO READ: Miss AI – जारा शतावरी कौन है?
अगर आपने हेलिकॉप्टर राइड बुक कर रखी है तो अपने निर्धारित हेलीपैड पर तय टाइम स्लॉट से लगभग 30 मिनट पूर्व पहुंचना होगा। बताते चलें कि 15 अप्रैल से ही अमरनाथ यात्रा हेतु एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था। इस बार 125 संस्थानों को अमरनाथ तीर्थ यात्रा मार्ग पर ‘लंगर’ लगाने की इजाजत दी गई है।
हेलिकॉप्टर बुकिंग: किराया
अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का किराया कुछ इस प्रकार है:
▶︎ पहलगाम से पंजतरणी (वनवे) किराया – ₹4,900/-
▶︎ पहलगाम से पंजतरणी (राउंड ट्रिप) किराया – ₹9,800/-
▶︎ नीलगढ़ से पंजतरणी (वनवे) किराया – ₹3,250/-
▶︎ नीलगढ़ से पंजतरणी (राउंड ट्रिप) किराया – ₹6,500/-