Dhruv Rathee का Elvish Yadav पर नया वीडियो; सोशल मीडिया पर वायरल
यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक नए वीडियो (New Video) – ‘My Reply to Godi Youtubers | Elvish Yadav | Dhruv Rathee’ को लेकर फिलहाल फिर सुर्खियों में हैं।
यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक नए वीडियो (New Video) को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया कॉन्ट्रोवर्सी के इस दौर में यूट्यूबर्स अक्सर चर्चा का केंद्र रहते हैं। और जब मामला करोड़ों फॉलोअर्स वाले ध्रुव राठी और एल्विश यादव से जुड़ा हो, तो इंटरनेट पर विवाद का वायरल होना स्वाभाविक है। ध्रुव राठी का नया वीडियो – ‘My Reply to Godi Youtubers | Elvish Yadav | Dhruv Rathee‘ फिलहाल तेजी से ट्रेंड हो रहा है।
इस वीडियो में ध्रुव राठी अपने अंदाज में एल्विश के कुछ सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, ध्रुव राठी एल्विश द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को संबोधित करते हैं। ध्रुव राठी ने एल्विश के कुछ तरीकों की आलोचना करते हुए अविश्वसनीय स्रोतों व भ्रामक जानकारियां जैसे आरोप लगाया। इतना ही नहीं बल्कि ध्रुव ने एल्विश को अक्सर सरकार समर्थक विचारों के पक्ष में खड़े रहने वाला भी बताया।
Dhruv Rathee New Video On Elvish Yadav
ध्रुव राठी द्वारा अपने इस नए वीडियो में कही गई कुछ बातें इस प्रकार हैं:
- उन्होंने एल्विश के दावों का खंडन किया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
- ध्रुव एल्विश यादव द्वारा गलत नीतियों और NEET परीक्षा धांधली जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचने के आरोप लगाते दिखे और इस पर आलोचना भी की।
- इसके साथ ही ध्रुव अपने वीडियो में बेटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने को लेकर भी यूट्यूबर एल्विश पर सवाल उठाते दिख रहे हैं।
- ध्रुव ने एल्विश पर अपने दर्शकों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया हैं।
जाहिर है हर कहानी के दो पहलू होते हैं, ऐसे में क्या अब एल्विश भी ध्रुव के इन आरोप का जवाब देंगे, यह भी देखनें वाली बात है। लेकिन इतना तय है कि दोनों ही यूट्यबर्स के पास सोशल मीडिया फॉलोअर्स का व्यापक आधार है और शायद यही वजह भी है कि जब भी यह एक-दूसरे ओर वीडियो बनाते हैं, तो YouTube समेत X व अन्य तमाम प्लेटफ़ॉर्मों पर वह चर्चा का केंद्र बन जाता है।
Oh bhaisahab 😭😭😭😭
“Pakal” liya aapko #ElvishYadav bhai
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 7, 2024
फिलहाल ध्रुव राठी ने अपने इस नए वीडियो के डिसक्रिप्शन सेक्शन में लिखा है कि यह वीडियो पूरी तरह से जागरूकता फैलाने और दर्शकों को शिक्षित करने के उद्देश्य के तहत बनाया गया है। वीडियो में दिखाई और समझाई गई जानकारी हमारी टीम के सर्वोत्तम ज्ञान और शोध के अनुसार सत्य है।
Dhruv Rathee New Video On Elvish, Watch:
फिर भी, यदि कोई त्रुटि होती है, तो ऐसा करने का कभी कोई इरादा नहीं था और यह बिल्कुल अनजाने में है। किसी भी अनजाने त्रुटि की स्थिति में, किसी भी त्रुटि/विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए या आवश्यक कार्रवाई के लिए ध्रुव से ईमेल पर संपर्क करने की भी बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ध्रुव राठी के नए वीडियो के साथ, उनके भारत लौटने की अटकलें तेज