Dhruv Rathee का नया ‘Mera Abdul’ वीडियो रिलीज, शुरू हुई नई बहस
अक्सर चर्चा व विवादों में रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी ने Mera Abdul टाइटल के साथ नया वीडियो जारी किया है। ध्रुव के मुताबिक, इस वीडियो में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए भारत में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने का जिक्र है।
हाल के दिनों में यूट्यूबर ध्रुव राठी भारत के कई चर्चित व विवादित मुद्दों पर लगातार वीडियो रिलीज कर रहे हैं। इसी क्रम में अब ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) ने Mera Abdul टाइटल के साथ नया वीडियो जारी किया है। और जैसे हमेशा होता है, इधर ध्रुव का वीडियो आया और उधर सोशल मीडिया पर एक नई बहस का आगाज!
Mera Abdul शीर्षक वाले इस वीडियो में ध्रुव राठी के मुताबिक, यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि कैसे “व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी” (WhatsApp University) भारत में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देती है, खासकर दो धर्मों के बीच।
Mera Abdul वीडियो पर Dhruv Rathee का पक्ष
ध्रुव का दावा है कि इस वीडियो में दोनों धर्मों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से प्रसारित की जा रही कथित गलत सूचनाओं और चयनात्मक रिपोर्टिंग को उजागर करने का प्रयास किया है। अक्सर सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में दिखाई देने वाले ध्रुव राठी का कहना है कि ये गलत जानकारियां भारत में कुछ राजनीतिक लोगों के प्रति घृणा, जबकि कुछ के प्रति अंधनिष्ठा को बढ़ावा देने की कोशिश है। ये तमाम बातें वीडियो के विवरण में साझा की गई हैं।
इसमें पक्षपातपूर्ण मीडिया रिपोर्टिंग के हानिकारक प्रभावों पर भी प्रकाश डालने की बात कही गई है। ध्रुव के वीडियो विवरण में लिखा है कि कुछ आपराधिक मामलों को आगे करके पूरे समुदायों को खलनायक के रूप में पेश करने की कोशिश की जाती है।
Dhruv Rathee से असहमत दिखे कुछ लोग
इस बीच जैसा अक्सर होता है, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ध्रुव राठी पर भी चुनिंदा व अधूरा सच पेश करने जैसे आरोप लगाए। और यह पहली बार या ध्रुव का पहला ऐसा वीडियो नहीं है, जिस पर ऐसे आरोप लगाए गए हों। इसी के साथ ही एक्स पर Germany, #Dhruv_Rathee और Mera Abdul जैसी चीजों को मानों बाढ़-सी आ गई।
ध्रुव हाल के दिनों में भारतीय मुद्दों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ध्रुव के तमाम ऐसे मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहने पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए जाते हैं। इसके पहले ध्रुव राठी Dictatorship से लेकर Is India Still a Democracy जैसे विषयों पर भी यूट्यूब पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं।
Dhruv Rathee in India
इस बीच ध्रुव ने भारत आकर तमाम लोगों को हैरान कर दिया। इंडिया गेट के सामने खड़े होकर एक वीडियो पोस्ट करते हुए, ध्रुव राठी ने भारत आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वो पत्रकार रवीश कुमार व अन्य लोगों से मुलाकात करते दिखाई दिए थे।