AAP Protest: अरविंद केजरीवाल ने ED रिमांड से दिया दूसरा ऑर्डर, सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी हिरासत में दिल्ली के लिए दूसरा आदेश जारी किया है। AAP का प्रदर्शन भी जारी है, पीएम आवास के घेराव का ऐलान किया गया है।
AAP Protest: कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में हैं। लेकिन जैसा दिल्ली सीएम ने कहा था, वह जेल से ही सरकार चलाते दिखाई पड़ रहे हैं। ईडी की कस्टडी में रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज दूसरा आदेश जारी (Arvind Kejriwal Issue 2nd Order After ED Arrest) किया है।
अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्ली के स्वास्थ विभाग को लेकर नया आदेश दिया है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। सौरभ भारद्वाज ने बताया ईडी की हिरासत में होने के बाद भी सीएम दिल्ली के लोगों के स्वास्थ को लेकर चिंतित हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को मुफ्त दवाएं मिलती रहें।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उन्हें आदेश दिया है कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट मुफ्त मिलता रहे. इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने टेस्ट की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा;
“पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें ईडी कस्टडी में रहते हुए भी दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है। उनका आदेश मेरे लिए भगवान के आदेश की तरह है।”
इसके पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ईडी हिरासत से अपना पहला आदेश दिया था। इसको लेकर जल मंत्री आतिशी ने बताया था कि सीएम ने पानी और सीवरेज से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए हैं। खबर है ईडी इस आदेश की जांच कर सकता है।
AAP Protest: पीएम आवास का घेराव
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) के तमाम नेताओं और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के रहे हैं। मंगलवार को AAP ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया। पीएम आवास पर AAP के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं दी गई है।
मेट्रो और सड़क मार्गों के प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व अन्य ने एडवाइजरी भी जारी की है। प्रदर्शन के दौरान पंजाब से AAP के मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आम आदमी पार्टी की ओर से एक DP कैंपेन भी शुरू किया गया। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया की AAP की ओर से एक प्रोफाइल पिक्चर या DP जारी की जा रही है। सभी नेता, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ताओं तमाम सोशल मीडिया मंचो पर इस DP को लगाएंगे। आम जनता से ही इसे लगाने की अपील की गई है।
AAP की इस DP को INDIAwithKejriwal.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें जेल की सलाखों के साथ अरविंद केजरीवाल की एक फोटो है, जिसमें लिखा है ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’
सुनीता केजरीवाल या ‘आतिशी’ में से कोई एक होगा दिल्ली का अगला सीएम? क्या है सच्चाई?
ये भी पढ़ें –
- 6,000 लोगों को जॉब से निकाल रही ये कंपनी, होली के दिन खुलासा
- Airtel का Emergency Validity Loan प्लान, फ्री में डेटा?