UP NEET काउंसलिंग 2024: MBBS व BDS कॉलेजों में एडमिशन के लिए तारीख जारी, ये हैं डिटेल्स
NEET UG Counselling: उत्तर प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की तिथि, फीस, प्रक्रिया समेत तमाम जानकारियां व विवादों का अपडेट!
यूपी (उत्तर प्रदेश) के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू होने जा रही है। इस बार यूपी नीट काउंसलिंग (UP NEET UG Counselling 2024) प्रक्रिया के माध्यम से राज्य की 9278 एमबीबीएस (MBBS) सीटों और 2270 बीडीएस (BDS) सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। ये एडमिशन राज्य के 64 कॉलेजों में होंगे।
हाल के NEET पेपर लीक विवादों के बीच नीट यूजी काउंसलिंग, हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार नीट कॉर्डिनेटर अवनि कमाल ने जानकारी दी कि इस बार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स द्वारा यूपी नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है।
UP NEET UG Counselling 2024: Dates & Details
नीट यूजी काउंसलिंग में प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए यूपी में 20 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन बीस केंद्रों में ही काउंसलिंग होगी। नियमों के तहत, राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग आयोजित कर सकती हैं। साथ ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी संबंधित प्रदेश की काउंसलिंग अथॉरिटी द्वारा ही आयोजित कराई जाती है।
गौरतलब है कि मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2024 परीक्षा में धांधली व पेपर लीक जैसे कथित आरोपों और बढ़ते विवादों के बीच देश की सर्वोच्च अदालत ‘नीट काउंसलिंग पर रोक’ की मांग को कई बार खारिज कर चुकी है।
नीट यूजी काउंसलिंग 2024
बता दें, NEET परीक्षा देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है, जिसमें रैंक के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के तहत MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमिटी) के द्वारा निम्नलिखित सीटों को भरा जाना है:
- एम्स की 100 फीसदी सीटें
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे बीएचयू, एएमयू, और जामिया की 100 फीसदी सीटें
- जिपमर के दोनों कैंपस (पुडुचेरी और कराइकल) की 100 फीसदी सीटें
- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कोटा के 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के अलावा 85% राज्य कोटा की सीटें
- आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी और ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल) तथा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटें
NEET 2024 को लेकर NTA सवालों के घेरे में
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 में धांधली के आरोपों के बीच, यह परीक्षा आयोजित करवाने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए। कई लोग NTA अधिकारियों की भी कथित संलिप्तता की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।