Paper Leak: UGC NET का पेपर ‘डार्क नेट’ पर हुआ लीक, ABVP का प्रदर्शन, राहुल गांधी की टिप्पणी
पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा UGC NET में लीक के लिए डार्क नेट का हुआ इस्तेमाल। जानिए क्या है डार्क वेब और कैसे करता है काम?
यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) रद्द किए जाने के बाद, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बड़ा बयान दिया। शिक्षा मंत्री का कहना है कि यूजीसी-नेट परीक्षा का पेपर ‘डार्क नेट‘ (Dark Net) पर लीक (UGC NET Paper Leak) हुआ था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गृह मंत्रालय की साइबर विंग I4C के मुताबिक, यूजीसी नेट परीक्षा के दिन दिन 3 बजे डार्क वेब पर पेपर पाया गया। इसी कारण मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया क्योंकि भारत सरकार किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
मामले को बढ़ता देख शिक्षा मंत्री द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मंत्रालय इस पूरे मामले में उजागर हुईं अनियमितताओं की जिम्मेदारी लेता है। साथ ही उन्होंने देश की शिक्षा प्रणाली खासकर परीक्षा आदि में मौजूद खामियों को दूर करने की जरूरत का भी जिक्र किया। खुद शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक की घटनाओं को NTA की संस्थागत विफलता बताया। हालांकि उन्होंने व्यवस्थागत ढांचे पर विश्वास बरकरार रखने की भी बात कही।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET परीक्षा को लेकर भी बताया कि बिहार सरकार के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा गया है। असल में पटना से कुछ सूचनाएं सामने आने की बात कही जा रही है, ऐसे में पुलिस जांच पूरी होने पर विस्तृत रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।
Paper Leak: NEET की जाँच व NTA के लिए समिति
इतना ही नहीं बल्कि NEET परीक्षा को लेकर भी केंद्र सरकार द्वारा एक हाई-लेवल कमेटी गठित किए जाने की जानकारी दी गई। धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कार्य प्रणाली में सुधार और खामियां (अगर पाई जाती हैं) को दूर करने हेतु भी एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की कार्य प्रणाली, ट्रांसपेरेन्सी, डाटा प्रोटोकॉल, परीक्षा प्रणाली के संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी।
इस बीच UGC NET परीक्षा का पेपर डार्क वेब में लीक होने की बात से चुनौती और बढ़ जाती है, क्योंकि जालसाज दिन-प्रतिदिन तकनीकों की मदद से परीक्षाओं में धांधली के नए-नए तरीके तलाश ले रहे हैं।
पेपर लीक: क्या होता है डार्क नेट / वेब?
इंटरनेट का वह हिस्सा जो गूगल या अन्य सर्च इंजनों व सामान्य ब्राउज़िंग के दायरे से बाहर होती हैं, और आसानी से एक्सेस नहीं किया जा सकता, डार्क नेट (Dark Net) या डीप नेट (Deep Net) कहलाता है। इंटरनेट पर इन हिस्सों या वेबसाइट्स को इस्तेमाल करने के लिए TOR (The Onion Router) या I2P (Invisible Internet Project) जैसे कुछ खास ब्राउजर्स व सॉफ्टवेयर्स का उपयोग किया जाता है।
जानकारों की मानें तो डार्क वेब की साइट्स को एन्क्रिप्शन टूल की मदद से सामान्य सर्च इंजन से छिपा दिया जाता है। इन्हें एक्सेस करने के लिए एक खास टॉर (TOR-The Onion Router) ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें डेटा का एन्क्रिप्शन इतना मज़बूत होता है कि, इसको इस्तेमाल करने वाली की प्राइवेसी बनी रहती है।
सरल भाषा में सामान्य वेबसाइट्स के विपरीत डार्क वेब तक कुछ चुनिंदा लोगों की ही पहुंच होती है, क्योंकि विशेष ऑथराइज़ेशन प्रक्रिया, सॉफ़्टवेयर व कॉन्फ़िगरेशन के बिना इसको एक्सेस कर पाना नामुमकिन है। कहा जाता है कि इसे डार्क वेब का नाम इसलिए भी दिया जाता है क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में गैर-कानूनी गतिविधियां को देखनें को मिलित हैं, जिसमें डेटाबेस हैकिंग व पायरेसी से लेकर मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसे कई अन्य गंभीर अपराध भी शामिल हैं।
ALSO READ: कनाडा जाने के लिए 24 साल का लड़का बना 67 वर्षीय बुजुर्ग, फिर क्या हुआ?
विशेषज्ञों का कहना रहा है कि दुनिया भर में Google आदि की मदद से सामान्य रूप से लोग जितना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, वह कुल इंटरनेट का लगभग 4% हिस्सा ही है, जबकि 96% भाग डार्क वेब के तौर पर मौजूद है, जिसको चुनिंदा लोग ही उपयोग कर पाते हैं।
NEET अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक व धांधली को लेकर कई सवाल खड़े किए। इस दौरान तमाम NEET अभ्यर्थी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने दस जनपथ भी पहुंचे, जहां राहुल ने उनसे मुलाकात की। राहुल ने पेपर लीक और परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बोला जा रहा था कि पीएम ने वॉर रुकवा दी, लेकिन वह पेपर लीक नहीं रोक पा रहे।”
Paper Leak पर ABVP का प्रदर्शन
NEET और UGC NET परीक्षा के पेपर लीक को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी अपना विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक व परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में ABVP ने परीक्षाओं को आयोजित करवाने वाली संस्था – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का भी पुतला फूंका।
#WATCH | Members of ABVP (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) protest over NEET and UGC-NET issues, in Delhi. pic.twitter.com/QkDC4MMH5l
— ANI (@ANI) June 20, 2024