डेली करेंट अफेयर्स – 3 फरवरी 2024 – खेलो इंडिया विंटर गेम 2024 व अन्य
डेली करेंट अफेयर्स – 3 फरवरी 2024 – खेलो इंडिया विंटर गेम 2024, प्रधानमंत्री जन धन योजना, एक जिला एक खेल योजना व अन्य
लेटेस्ट डेली करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) अपडेट, सामान्य ज्ञान (GK), सामान्य अध्ययन (GS) से जुड़े प्रश्नों के क्रम में आज 3 फरवरी 2024 संबंधी अपडेटेड करेंट अफेयर्स के सवाल हैं।
यह समसामयिकी घटना क्रम (जैसे खेलो इंडिया विंटर गेम 2024, प्रधानमंत्री जन धन योजना, एक जिला एक खेल योजना आदि) से जुड़े प्रश्न इस प्रकार चुने जाते हैं, जो आगामी 2024-25 की यूपीएससी (UPSC), आईएएस/आईपीएस (IAS/IPS), यूपीपीएससी (UPPSC), आरओ/एआरओ (RO/ARO), यूपीएसएसएससी (UPSSSC), बीपीएससी (BPSC), एमपीपीएससी (MPSC), बैंकिंग (Banking), बैंक पीओ (Bank PO) और एसएससी (SSC) परीक्षाओं के लिए मददगार साबित होंगे।
डेली करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) – 3 फरवरी 2024 – समसामयिकी घटना 2024 क्रम से संबंधित प्रश्न;
प्रश्न 1): खेलो इंडिया विंटर गेम 2024 का कौन सा संस्करण है ?
- i) चौथा संस्करण
- ii) पांचवा संस्करण
- iii) तीसरा संस्करण
- iv) छठा संस्करण
उत्तर 1): i) चौथा संस्करण
प्रश्न 2): लाडली बहन योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
- i) उत्तर प्रदेश
- ii) मध्य प्रदेश
- iii) छत्तीसगढ़
- iv) बिहार
उत्तर 2): ii) मध्य प्रदेश
प्रश्न 3): सूरजकुंड मेले का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
- i) बिहार
- ii) पंजाब
- iii) हरियाणा
- iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर 3): iii) हरियाणा
प्रश्न 4): प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों की संख्या में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
- i) बिहार
- ii) उत्तर प्रदेश
- iii) मध्य प्रदेश
- iv) राजस्थान
उत्तर 4): i) बिहार
प्रश्न 5): किस राज्य के ‘ऑथूर पान के पत्तों ‘ को GI टैग मिला?
- i) केरल
- ii) महाराष्ट्र
- iii) तमिलनाडु
- iv) असम
उत्तर 5): iii) तमिलनाडु
प्रश्न 6):वायु शक्ति 2024 का अभ्यास पोखरण रेंज में कब होगा ?
- i) 12 फरवरी
- ii) 14 फरवरी
- iii) 19 फरवरी
- iv) 17 फरवरी
उत्तर 6): iv) 17 फरवरी
प्रश्न 7): 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
- i) न्यायमूर्ति बलवीर सिंह चौहान
- ii) न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी
- iii) न्यायमूर्ति डी के जैन
- iv) न्यायमूर्ति पी वी रेड्डी
उत्तर 7): ii) न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी
प्रश्न 8): 33वां व्यास सम्मान किसको दिया गया ?
- i) पुष्पा भारती
- ii) अरुण रंजन मिश्र
- iii) शिव शंकरी
- iv) नीलम शरण गौर
उत्तर 8): i) पुष्पा भारती
प्रश्न 9): विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
- i) इंदौर
- ii) भोपाल
- iii) ग्वालियर
- iv) गाँधी नगर
उत्तर 9): i) इंदौर
डेली करेंट अफेयर्स – 2 फरवरी 2024 – विश्व आर्द्र भूमि दिवस व अन्य
प्रश्न 10): एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रयागराज को किस खेल से सम्बंधित किया गया है ?
- i) तैराकी
- ii) फुटबॉल
- iii) लॉन टेनिस
- iv) टेबल टेनिस
उत्तर 10): iii) लॉन टेनिस