Telegram लाया Poll में Animated Emoji समेत ये कुछ कमाल के फीचर्स
बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने ‘पोल में एनिमेटेड इमोजी’ समेत कुछ 15 नए फीचर्स जोड़े हैं।
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने कुछ नए फीचर्स के साथ फिर से वापसी की है। टेलीग्राम के प्लेटफॉर्म पर पोल में एनिमेटेड इमोजी (Animated Emoji in Poll) समेत लगभग 15 नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो उपयोगकर्ता अनुभव को और अधिक बेहतर बना देंगे। आइए इन नए फीचर्स की विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
Telegram Is Back With New Features – Overview
सुरक्षित और तमाम अनोखी खूबियों से लैस माने जाने वाली मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम ने निम्नलिखित फीचर्स को ऐप व वेब वर्जन में शामिल किया है:
- Recommended Channels
- Profile updates
- Share Location
- Alerts for reactions
- Profile picture in animated Emojis
- Mass Moderation for Group chats
- Animated Emoji in Polls
- Reaction Management
- Open Stories Anonymously
- Unhind Ads
किन यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
टेलीग्राम के ये कुछ नए फीचर्स मुख्य रूप से Telegram Premium सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
Animated Emoji in Poll समेत सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से:
Open Stories Anonymously: टेलीग्राम प्रीमियम उपयोगकर्ता अब अपनी प्रोफाइल छिपाए रखते हुए अन्य यूजर्स की स्टोरीज़ देख सकेंगे।
Animated Emoji in Polls: पोल में एनिमेटेड और कस्टम इमोजी के इस्तेमाल की सहूलियत भी प्रदान की जा रही है, जिसका इस्तेमाल टेलीग्राम प्रीमियम उपयोगकर्ता कर सकेंगे।
Recommended Channels: टेलीग्राम ने सर्च इंटरफेस को बदला है। इसमें एक नया ‘Channel’ नामक टैब जोड़ा गया है। आप जिन चैनल को फ़ॉलो करते हैं, वो तो यहां दिखेंगे ही, लेकिन इसके अलावा आपको कुछ चैनल रिकमेंड में भी किए जाएंगे।
Profile Updates: नए अपडेट के साथ यूजर्स को ऐप के सेटिंग्स में जाने पर एक नया ‘My Profile’ सेक्शन दिखाई देगा। इसका इस्तेमाल कर आप ये देख सकेंगे कि अन्य यूजर्स को आपकी प्रोफाइल किस प्रकार दिखाई देती है। इसकी मदद से आप चाहें तो अपने बर्थडे की तारीख जैसी जानकारियां भी जोड़ सकते हैं।
WhatsApp People Nearby: बिना नंबर ‘क्विक फाइल शेयर’ करने का तरीका
Share Location: WhatsApp की तरह अब Telegram पर भी यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन किसी विशेष यूजर या किसी ग्रुप के साथ भी शेयर कर सकते हैं। यूजर्स लोकेशन शेयरिंग का समय भी अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं, जिसमें उन्हें 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटे जैसे विकल्प मिलते हैं।
Reaction Management: इसकी मदद से उपयोगकर्ता अपने पोस्ट पर अधिकतम संख्या में रिलेशन्श आदि को मैनेज व सेट कर सकते हैं।