Rojgar Mela AKTU: बीटेक समेत इन छात्रों के लिए मौका, मिलेगी नौकरी!
⚈ तमाम ब्रांचों के बीटेक छात्रों के साथ ही M.Tech, MCA, MBA आदि के छात्रों के लिए भी जॉब के अवसर
⚈ एकेटीयू के साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो चुकी है
Rojgar Mela In AKTU | उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे डिग्रीधारक छात्रों के लिए बेहतरीन सामने अवसर आया है। प्रदेश में बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए आदि तमाम कोर्स की पेशकश करने वाले लखनऊ स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) “रोजगार मेला” आयोजित कर रहा है। इसमें तमाम ब्रांचों के बीटेक (B.Tech) छात्रों के साथ ही साथ एमटेक (M.Tech), एमसीए (MCA), एमबीए (MBA), बीफार्मा के छात्रों को भी नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएँगे।
एकेटीयू की मानें तो इस रोजगार मेले (जॉब फेयर) में 50 से अधिक कंपनियाँ छात्रों को नौकरी (जॉब) की पेशकश करती नजर आएँगी। दिलचस्प यह है कि यहाँ छात्रों के पास कम से कम ₹3 लाख सालाना तक का पैकेज हासिल करने का मौका होगा।
AKTU Rojgar Mela: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
विश्वविद्यालय की ओर से यह साफ किया गया है कि इस रोजगार मेले के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन में छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क/फीस नहीं ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन सभी पात्र छात्रों के लिए निःशुल्क खुले हुए हैं।
लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी प्लेसमेंट चालू
प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू के साथ ही साथ लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में भी ‘प्लेसमेंट ड्राइव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने हेतु स्नातक (ग्रैजूएशन) व परास्नातक (पोस्ट-ग्रैजूएशन) के छात्रों को 18 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ यूनिवर्सिटी के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विप्रो (Wipro) व कैपजेमिनी (Capgemini) जैसी कंपनियों में नौकरी हासिल की जा सकेगी।
छात्रों के पास विप्रो कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव का पद प्राप्त कर सकने का भी मौक़ा होगा, जिसमें उनकी सैलरी लगभग 3.08 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसके लिए बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी के छात्र पात्र होंगे। आप यहाँ आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि कुछ अभ्यर्थी जैसे बीएससी गणित ऑनर्स आदि आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। फिर भी छात्रों से अनुरोध है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता सुनिश्चित कर लें।