Ranjan Pai की झोली में 40% Aakash, Byju’s के बने खास
मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई अब आकाश इंस्टीट्यूट में 40 प्रतिशत हिस्से के मालिक बन गए हैं। लेकिन आकाश को तो बायजूस ने खरीदा था, फिर कैसे?
मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप और आकाश इंस्टीट्यूट दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें भारत में किसी परिचय की जरूरत नहीं। मणिपाल ग्रुप देश में नामी यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल का मालिक है, और आकाश इंस्टीट्यूट आईआईटी और नीट परीक्षाओं के लिए एक मशहूर कोचिंग। दोनों नाम खबर में इसलिए है क्योंकि मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई [Ranjan Pai] अब आकाश इंस्टीट्यूट [Aakash Institute] में 40 प्रतिशत हिस्से के मालिक बन गए हैं।
आप शायद सोच रहें होंगे कैसे? क्योंकि हमें तो इतना पता था कि एजुकेशन सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप Byju’s ने आकाश इंस्टीट्यूट को खरीद लिया है, फिर रंजन भला आकाश के इतने बड़े हिस्सेदार कैसे बन बैठे?
इसका जवाब आसान है, ‘इन्वेस्ट’ करके! पिछले साल अक्टूबर 2023 में रंजन पई ने आकाश इंस्टीट्यूट में 300 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट की थी। आज की तारीख में देखें तो यह तकरीबन 2,493 करोड़ रुपए बनते हैं। पिछले साल इन्वेस्ट किए गए इन्हीं रुपयों के बदले आकाश इंस्टीट्यूट ने बोर्ड सदस्यों ने पई को 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है।
गौरतलब है कि इसकी जानकारी ऑफिशियल तौर पर कंपनियों द्वारा नहीं साझा की गई है, बल्कि द इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर में इसका जिक्र है। वैसे शायद ही ये बताने की जरूरत हो कि इस डील के बाद रंजन पई आकाश के सबसे बड़े हिस्सेदार बन जाएँगे
Ranjan Pai – Aakash Institute स्टोरी
बहुत से लोगों को शायद यह उत्सुकता हो कि देश की इतनी नामी कोचिंग संस्था आकाश इंस्टीट्यूट में और कितने हिस्सेदार हैं? तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार है;
- रंजन पई
- रवींद्रन बायजू
- थिंक एंड लर्न (Byju’s)
- ब्लैकस्टोन
- चौधरी फैमली (प्रमोटर्स)
कुछ जरूरी फैक्ट्स:
☛ देश के एजुकेशन सेक्टर में काफी तेज नाम कमाने वाले बायजूस ने साल 2021 में आकाश इंस्टीट्यूट को खरीदा था।
☛ बायजूस और आकाश इंस्टीट्यूट की ये डील करीब 7,500 करोड़ में हुई थी।
☛ आकाश इंस्टीट्यूट ने FY22 में 79.5 करोड़ का मुनाफा कमाया है।