राम गोपाल वर्मा की राजनीति में एंट्री, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024?
राम गोपाल वर्मा (RGV) ने की लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की घोषणा. अचानक राजनीति में एंट्री का ऐलान.
सबको हैरान करते हुए दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने राजनीति में एंट्री का ऐलान कर दिया है. अक्सर अपनी फिल्मों में भारतीय राजनीति के पहलुओं को अनोखे ढंग से पेश करने वाले RGV अब वास्तव में चुनावी राजनीति (Ram Gopal Varma Contest In Loksabha Election 2024) में प्रवेश कर रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आंध्र प्रदेश के पीथापुरम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ये ऐलान राम गोपाल वर्मा ने खुद किया है. उन्होंने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी साझा की.
Ram Gopal Varma Contest In Loksabha Election 2024
गुरुवार, 14 मार्च को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर RGV ने राजनीति में प्रवेश की घोषणा करते हुए सबको हैरान कर दिया. एक बार नहीं उन्होंने इस चीज को दो बार कन्फर्म भी किया.
पहले राम गोपाल वर्मा में ट्वीट करके लिखा, ‘अचानक [लिया] निर्णय..मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीठापुरम से चुनाव लड़ रहा हूं’
SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM 💪💐
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 14, 2024
लेकिन इस ट्वीट के बाद भी कुछ लोगों ने इस पर संशय व्यक्त किया. बात चलने लगी की शायद वह सिर्फ एक मजाक कर रहे हैं. लेकिन अपनी गंभीरता को प्रकट करते हुए, RGV ने एक और पोस्ट करके इसकी पुष्टि कर दी. उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा;
“संदेह व्यक्त करने वाले सभी लोगों को [मैं बता दूँ], कि मैं बहुत गंभीर हूं”
ध्यान दिया जाना चाहिए कि मशहूर फिल्म निर्माता के राजनीति में प्रवेश के इस पोस्ट को तेलुगु देशम पार्टी-भारतीय जनता पार्टी-जेना सेना गठबंधन की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें बताया गया कि अभिनेता और जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में लग रहा है चुनावों में RGV और सुपरस्टार पवन कल्याण की सीधी टक्कर हो सकती है.
ये भी पढ़ें –
- 18 OTT भारत ने किए बैन
- TMKOC की मुनमुन दत्ता और टप्पू की सगाई?
- What’s wrong with India ट्रेंड क्या है?