शिक्षक भर्ती L1: यथास्थिति बहाल कर, चयनितों को नियुक्ति देने की मांग
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई गई शिक्षक भर्ती लेवल वन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से शहीद स्मारक (Shaheed Smarak) पर प्रदर्शन (Rajasthan Teacher Bharti Level 1 Protest) कर रहे हैं. REET Level 1 में नियुक्ति का इनका इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. इनकी मांग यथास्थिति बहाल कर, चयनितों को नियुक्ति देने की है.
सोशल मेडी पर सभी मिलकर लगातार #चयनितों_को_नियुक्ति_दो और #यथास्थिति_बहाल_करो जैसे हैशटैग की मदद से अपनी आवाज उठाने की कोशिश कर रहें हैं. फिलहाल चयनित अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने भी बहुत राहत नहीं मिल सकी है. सोशल मीडिया पर तमाम चयनित शिक्षिक व शिक्षिकाएं सरकार से मजबूत पैरवी की गुहार भी कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों की मुख्य मांगे;
- चयनितों को नियुक्ति दी जाए
- यथास्थिति बहाल की जाए
- सरकार की ओर से अदालत में मजबूत पैरवी की जाए
Rajasthan Teacher Bharti Protest – मामला
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शिक्षक भर्ती L-1 में चयनित तमाम अभ्यर्थी करीब 22 दिन से धरना दे रहे हैं. सामने आ रहीं सूचनाओं के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले साल किया गया था. इसमें करीब 21,000 पदों पर नियुक्ति होनी थी. इसकी परीक्षा 25 फरवरी 2023 को ली गई थी.
कुल पदों में से लगभग 15,000 पदों पर नियुक्ति हो चुकी हैं. लेकिन अभी भी लगभग 6,000 पदों पर नियुक्ति बाकी है. फिलहाल कुछ संदर्भों में मामला हाईकोर्ट के समक्ष है. रीट लेवल वन के शेष पदों पर हाईकोर्ट की ओर से स्टे लगा रखा गया है. इस मामले में 19 फरवरी को भी सुनवाई हुई. लेकिन फिलहाल छात्रों के हक में कुछ ठोस निष्कर्ष निकलकर सामने आने की सूचना नहीं है.
अन्य खबरें: Police Paper Leak पर विधायक डॉ रागिनी ने सीएम को लिखा पत्र
ऐसे में तमाम उम्मीदवार पिछले 4 से 5 महीनों से नियुक्ति का इंतजार करते बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ उम्मीदवार यह भी दावा कर रहे हैं कि सरकार की ओर से खाली पदों का आँकड़ा भी बहुत स्पष्ट नहीं किया जा रहा है.
◆ आज सिंगल ओर डबल बेंच दोनो में मामले की सुनवाई होगी !
◆ अध्यापक भर्ती L-1 वालो का 22वे दिन भी धरना जारी !
◆ इनको आज भी अपनी नियुक्ति का इंतजार है दोनो पक्षो को न्याय की उम्मीद है !
◆ सरकार AG साहब को भेजकर मजबूत पैरवी करवाये !#चयनितों_को_नियुक्ति_दो #यथास्थिति_बहाल_करो pic.twitter.com/MeDnO4aeZX
— 𝐒𝐡𝐢𝐯 𝐋𝐚𝐥 𝐋𝐚𝐥𝐬𝐨𝐭 (@ShivlalLalsot07) February 19, 2024
यह जो धरने पर बैठे हुए हैं ना ये कोई और नहीं है हमारे ही चयनित साथी है !
◆ जिनको 5 महीने से अपनी नियुक्ति का इंतजार है !!
🙏💐✨👏🙏#चयनितों_को_नियुक्ति_दो #यथास्थिति_बहाल_करो @RajCMO @alokrajRSSB @BhajanlalBjp @madandilawar pic.twitter.com/tpvA1DpFIN— Priyanka (@Pinky209E) February 20, 2024