Film Companion Shutting Down?: मशहूर फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) बंद कर रहीं हैं अपना Film Companion प्लेटफार्म? जानें उन्होंने क्या कुछ कहा?
Film Companion Closing Down? |प्रसिद्ध फिल्म पत्रकार और फिल्म निर्माता विदू विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) आखिरकार तमाम अटकलों के बीच Film Companion के संबंध में एक बड़ी अपडेट शेयर की है। शनिवार को अनुपमा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए यह संकेत दिए की शायद Film Companion बंद होने जा रहा है। अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने FC की टीम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सांकेतिक तौर पर इसका ऐलान किया। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा चोपड़ा अब The Hollywood Reporter India का नेतृत्व कर सकती हैं।
अपने विदाई पोस्ट में टीम के साथ पलों को एक फोटो में साझा करते हुए अनुपमा चोपड़ा ने लिखा कि उन्होंने ‘टीम ने अपना अंतिम लंच एक साथ किया (One last blow out film companion lunch)। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ दी।
Overview (Table of Contents)
Film Companion Closing Down
अनुपमा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को ही Film Companion के बंद होने की पुष्टि के तौर पर देखा जाने लगा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि आखिरी टीम लंच में पिज्जा और केक शामिल रहा। उन्होंने लिखा, “इस शानदार टीम को केवल शुभकामनाएँ!”
इस दौरान X (Twitter) पर एक यूजर, जिनके बायो में फिल्म जर्नलिस्ट लिखा है, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म कम्पेनियन बंद हो रहा है।’ इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने हैरानी जताई और इसके पीछे की वजह जाननी चाही।
वैसे Film Companion बंद होने जैसा अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अनुपमा चोपड़ा के हालिया पोस्ट के बाद कुछ लोगों का मानना है कि शायद सिर्फ वह FC से दूरी बना सकती हैं और FC अन्य किसी के नेतृत्व में चलाया जा सकता है। लेकिन पोस्ट के कैप्शन को देखते हुए अधिकतर लोग इसको FC को बंद किए जाने की सांकेतिक घोषणा के तौर पर देख रहे हैं।
Film Companion के बारे में
फिल्मों, समीक्षाओं और तमाम सेलेब्रिटी इंटरव्यूज पर केंद्रित Film Companion की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई थी। इस प्लेटफार्म पर आपको बॉलीवुड, तमिल सिनेमा, तेलुगू सिनेमा और मलयालम सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों से संबंधित कवरेज देखनें को मिलती है। की। इनकी पेशकशों में वेब शो के रिव्यू, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यूज़, फिल्म फेस्टिवल की खबरें, फीचर्स, राउंड-टेबल्स और मास्टरक्लास जैसी चीजें शामिल हैं।
बतौर फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा को लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता रहा है। वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के शानदार इंटरव्यू के लिए काफी मशहूर हैं और लोग उनके सवालों, विषय को लेकर उनकी समझ और उनके अंदाज को बेहद पसंद करते आए हैं।
अनुपमा चोपड़ा की नई शुरुआत: The Hollywood Reporter India
हाल में ही कुछ मीडिया पोर्टल्स में यह खबर सामने आई थी कि अनुपमा चोपड़ा अब The Hollywood Reporter India का नेतृत्व करने जा रही हैं। यह THR का भारत में आगाज होगा। The Hollywood Reporter फिल्मी जगह से जुड़ी गहरी और सूचनात्मक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। इनके Roundtable Shows काफी लोकप्रिता अर्जित करते रहे हैं। खबर है कि अनुपमा चोपड़ा The Hollywood Reporter India में अपनी नई जिम्मेदारी 16 अगस्त से संभाल सकती हैं।
कोलकाता के दिल दहला देने वाले कांड (Kolkata Doctor Case) पर जल्द ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) लाने वाले हैं एक विस्तृत वीडियो (New Video)? क्या है सच्चाई आइए जानते हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में टर्की के एक 51 वर्षीय निशानेबाज – यूसुफ दीकेच (Yusuf Dikec) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Turkey Shooter Video Viral) हो रही है। आप वजह जानकर हैरान हो जाएंगे!