Kolkata Police Commissioner Video | मीडिया पर भड़के कमिश्नर, ये कहा?
Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal Angry On Media On Doctor Case | RG कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में अज्ञात हिंसक भीड़ द्वारा किए गए तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के बाद, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल (Vineet Goyal) ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस घटना के पीछे एक ‘गलत और दुष्ट मीडिया अभियान’ (malicious media campaign) का हाथ है, जिससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा है।
Kolkata Police Commissioner Angry On Media
गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह घटना मीडिया द्वारा चलाए जा रहे दुष्ट प्रचार का परिणाम है। जनता का विश्वास पुलिस से उठ चुका है, और इसका कारण यही मीडिया का गलत प्रचार है।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पूरी कोशिश की है कि पीड़ित परिवार को संतुष्ट किया जा सके, लेकिन अफवाहों के चलते स्थिति बिगड़ गई है।
Doctors Protest Nationwide, Nirbhaya Trends Agains
पुलिस आयुक्त ने यह स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं की है और वे वैज्ञानिक सबूत (scientific evidence) का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि केवल एक आरोपी है। हम सबूतों का इंतजार कर रहे हैं। अफवाहों के आधार पर हम किसी पीजी छात्र को गिरफ्तार नहीं कर सकते। मीडिया का अत्यधिक दबाव है। हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”
WATCH Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal Video;
#WATCH | Kolkata Police Commissioner, Vineet Goyal says, “…What has happened here is because of the wrong media campaign, which has been a malicious media campaign which is going as far as Kolkata police is concerned. What has the Kolkata police not done? It has done everything… https://t.co/UNpmrdVm9l pic.twitter.com/pgt1gFNnsQ
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Kolkata Hospital Vandalised
यह ध्यान देने योग्य है कि रात के समय लगभग 40 लोगों की एक अज्ञात भीड़, जो प्रदर्शनकारियों के रूप में छिपी हुई थी, RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घुस गई। उन्होंने मेडिकल सुविधा के विभिन्न हिस्सों को तोड़फोड़ कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके। इस हिंसा के जवाब में पुलिस ने आंसू गैस (tear gas) का इस्तेमाल किया।
Tanya Khanijow Tweet: इन्फ्लुएंसर तान्या खानिजॉ के कोलकाता केस पर ट्वीट से बचा बवाल
इस हिंसा के परिणामस्वरूप कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, और एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने अस्पताल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
कोलकाता पुलिस का कहना है कि सीबीआई (CBI) इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और पुलिस सभी समर्थन प्रदान करेगी। उन्होंने मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार और गलत सूचनाओं की भी आलोचना की है।