Japan Digital Nomad Visa: रिमोट वर्कर्स के लिए 6 महीने का वीजा, डिटेल
Japan ला रहा है नया Digital Nomad Visa. रिमोट वर्कर्स को 6 महीने के लिए परिवार संग आने की अनुमति दी जाएगी.
दुनिया भर से लोगों को अपने देश में आकर्षित करने के लिए जापान ने एक नया ‘डिजिटल नोमेड वीजा‘ (Japan Digital Nomad Visa) पेश कर रहा है. इस वीज़ा के साथ कोई भी व्यक्ति जापान में 6 महीनों तक कानूनी रूप से रह और कहीं से भी काम (रिमोट वर्क) कर सकता है. जापान का ये वीजा मार्च 2024 के अंत से मिलना शुरू होगा. डिजिटल नोमेड वीजा की मदद से 49 देशों के नागरिकों को छह महीने तक जापान में रहने की अनुमति मिल सकेगी.
जिन देशों के नागरिक जापान के इस नए वीजा को प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, उन देशों ने असल में जापान के साथ एक कर संधि (टैक्स ट्रीटी) की हुई है. इनमें वह देश भी शामिल हैं, जिनके नागरिकों को जापान की यात्रा करते समय वीज़ा की ज़रूरत नहीं होगी या फिर जिनके लिए वीज़ा-फ्री ट्रैवल को मंजूरी मिली हुई है. लेकिन क्या भारत इन देशों की लिस्ट में शामिल है?
Japan Digital Nomad Visa – देशों की लिस्ट
आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी कि जापान के डिजिटल नोमेड वीजा के लिए पात्र राष्ट्रों की लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है. स्थानीय मीडिया (यूरोन्यूज़) के हवाले से यह सामने आया है कि पात्र देशों की सूची में यूरोपीय संघ के सभी देश, आर्मेनिया, बेलारूस, जॉर्जिया, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, मोल्दोवा, मोनाको, उत्तरी मैसेडोनिया, नॉर्वे, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। लेकिन इसमें अभी तक भारत का नाम नहीं दिखाई दिया है.
जापान के इस कदम के पीछे का उद्देश्य अपने यहाँ रिमोट वर्कर्स को आकर्षित करते हुए, एक व्यापक रणनीति के तहत पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित कर सकने का है.
Japan का Digital Nomad Visa कब से मिलेगा?
वैसे तो जापान की इमिग्रेशन सर्विस एजेंसी (ISA) ने इस महीने की शुरुआत में ही डिजिटल नोमेड वीजा पहल की घोषणा कर दी थी. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस वीज़ा की शुरुआत मार्च, 2024 के अंत तक हो जाएगी.
Japan Digital Nomad Visa – Eligibility
सेल्फ-एम्प्लॉयड समेत तमाम पात्र व्यक्ति “स्पेसिफाएड एक्टिविटी” वीजा कैटेगरी के तहत जापान में रह सकते हैं, बशर्ते उनके देश और जापान के बीच टैक्स ट्रीटी और वीजा-मुक्त समझौता हो रखा हो. इन देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर आते हैं.
- व्यक्ति जापान के बाहर किसी देश की कंपनी या खुद के ऐसे व्यवसाय से जुड़ा हो, जिसे रिमोट तरीके से मैनेज किया जा सके.
- इस नए डिजिटल नोमेड वीजा धारक अपने पति/पत्नी और बच्चों को भी साथ में जापान ला सकेंगे.
- लेकिन उन सभी के पास ‘निजी स्वास्थ्य बीमा’ होना चाहिए.
- 6 महीने का यह वीजा व्यक्तियों को जापान में प्रमाणपत्र या निवास कार्ड पाने का हकदार नहीं बनता है.
- ये वीजा मुख्य रूप से आईटी पेशेवरों और हाई स्किल प्रोफेशनल्स को टार्गेट करता है.
6 महीने के बाद क्या होगा?
इस नए छह महीने के Digital Nomad Visa की समाप्ति के बाद तत्काल ही इसका एक्सटेंशन नहीं होगा. ट्रैवल डेली मीडिया के अनुसार, दोबारा आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति जापान से निकलने के छह महीने बाद फिर से री-अप्लाई कर सकते हैं.
Digital Nomad का मतलब
डिजिटल नोमेड उस शख्स को कहा जाता है, जो ऑफिस जाए बिना रिमोट वर्क करता है. लेकिन ऐसे व्यक्ति एक स्थान पर बहुत कम ही अवधि के लिए रहते हैं. उदाहरण के तौर पर आप किसी एक देश के नागरिक हैं और उस देश में ग्राहकों के साथ फ्रीलांस रूप में काम करते हैं. ऐसे में आप कई अन्य देशों में वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, वहाँ तय समय के लिए रह सकते हैं. लेकिन बाहरी देश में किसी कंपनी द्वारा आपको काम पर नहीं रखा जा सकता है.
ये देश भी कर चुके हैं ऐसा प्रयोग
जापान के पहले एस्टोनिया, मैक्सिको, पुर्तगाल और ताइवान जैसे कई अन्य देश भी इसी तरह का डिजिटल वीजा प्रोग्राम पेश कर चुके हैं.