Dhruv Rathee का नया Dictatorship वीडियो वायरल, केजरीवाल पर ये कहा…
ध्रुव राठी के एक और नए वीडियो – डिक्टेटरशिप पर भी हंगामा शुरू हो गया है। इसमें ध्रुव अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट समेत तमाम विषयों का जिक्र करते दिखाई देते हैं।
यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) एक बार फिर अपने नए वीडियो – डिक्टेटरशिप (Dictatorship) को लेकर चर्चा में हैं। ध्रुव कहते दिखे कि भारत में तानाशाही का माहौल बनाया जा रहा है, देश इसी दिशा में आगे बढ़ता दिखाई पड़ता है। अपने तर्क में ध्रुव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हालिया गिरफ्तारी और चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन प्रक्रिया का उदाहरण दिया।
इसके अलावा ध्रुव अपने इस नए वीडियो में कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने का मुद्दा भी उठाया। ध्रुव इस वीडियो में ठीक आम चुनाव 2024 के समय विपक्ष को सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल कर कमजोर करने का आरोप लगाते दिखाई दिए।
यह वीडियो ऐसे समय आया, जिस दिन अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले के मामले में 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल के नंबर-2 जेल में रहेंगे। ठीक इसी समय ध्रुव का ये वीडियो आया और देखते ही देखते लोगों ने इसको हाथों-हाथ लिया।
मिली-जूली प्रतिक्रिया
कुछ ही घंटों में उनका ये वीडियो भी वायरल हो गया। और हमेशा की तरह जैसा ध्रुव राठी के अधिकतर वीडियो में होता है, लोग दो मतों में बंटे नजर आए। सोशल मीडिया पर एक तबका दिखा जो ध्रुव के इस वीडियो को देश के वर्तमान हकीकत बताता नजर आया। ध्रुव के तर्कों की सराहना की गई और ऐसी बोलने की हिम्मत जुटा सकने जैसी बातें कही गई।
लेकिन भाजपा समर्थकों समेत एक और पक्ष भी रहा, जिसने ध्रुव के तामम तर्कों को सिरे से नकार दिया। कई लोग सोशल मीडिया पर ये कहते दिखाई दिए कि ध्रुव एक तरफा होकर लोगों के दिमाग से खेलने का प्रयास करते हैं।
ध्रुव राठी के तर्क?
ये इल्जाम ध्रुव पर कोई नया नहीं है। इसको लेकर लोकप्रिय यूट्यूबर कई बार कह चुके हैं कि वह सार्वजानिक रूप से उपलब्ध तथ्यों और उदाहरणों को ही सामने रखते हैं। ध्रुव कई मंचो पर ये भी कहते नजर आए हैं कि अपने वीडियो में वह अंत में अपना ओपिनियन रखते हैं और दर्शकों को स्पष्ट रूप से बताते हैं कि ये उनका निजी मत है। बहरहाल! आप ध्रुव राठी के तर्कों से कितना सहमत या असहमत हैं, ये भी अवश्य साझा करें ।