ईरान-इजरायल वॉर: हिजबुल्लाह ने बोला हमला, दागे 40 से अधिक रॉकेट
ईरान और इजरायल के युद्ध की आशंका के बीच लेबनान स्थित हिजबुल्लाह ने दागे 40 से अधिक रॉकेट, IDF ने भी की हमले की पुष्टि।
ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के आपसी युद्ध (War) की आशंका के बीच एक बड़ा हमला शुरू कर दिया गया है। लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला (Hezbollah) ने इजरायल पर 40 से अधिक रॉकेट दागने का दावा किया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से भी रॉकेट हमलों की पुष्टि की गई है।
इजरायल और हमास के बीच पिछले 6 महीनों से चले आ रहे संघर्ष को लेकर यह प्रतिक्रिया आई है। लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं। कथित रूप से लेबनान स्थित हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन हासिल है। शुक्रवार (12 अप्रैल) आधी रात के बाद उत्तरी क्षेत्र में गैलिली के ऊपर 40 से अधिक रॉकेट दागे।
Iran Israel War – Hezbollah Missile Attack
हिजबुल्ला की ओर से इजरायल पर बरसाय गए रॉकेट हमलों में अब तक किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। इसकी पुष्टि इजरायली सेना की ओर से की गई है। बताया जा रहा है कि इजरायल के ताकतवर आयरन डोम एंटी-मिसाइल सिस्टम की मदद से इन हमलों को नाकाम किया गया।
हिजबुल्ला की ओर से दागी गई कुछ मिसाइलें इजरायल के खुले इलाकों में गिरीं। इसके साथ ही कुछ मिसाइलों को पहले ही हवा में नष्ट कर दिया गया। इसे एक बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है। खासकर ऐसे मौके पर जब ईरान द्वारा इजरायल पर हमले की अटकलों से अमेरिका समेत पूरी दुनिया अलर्ट दिखाई पड़ रही है।
ईरान इजरायल विवाद की वजह?
ऐसा माना जाता है कि सीरिया स्थित ईरानी दूतावास इजरायल के हवाई हमलों की भेंट चढ़ गया था। इजरायल की ओर से किए गए इस हमले में ईरान के दो शीर्ष जनरलों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से ही ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि ईरान ईद के बाद कभी भी इजरायल पर हमला बोल सकता है। अमेरिका की ओर से कुछ रिपोर्ट्स में यह आशंका व्यक्त की गई कि आगामी 48 घंटों में ईरान इजरायल पर हमले शुरू कर सकता है।
BIG BREAKING NEWS-
🚨🇱🇧🇮🇱 ANOTHER MASSIVE AIR ATTACK by Hezbollah on Northern Israel.
World War III is going to happen..😳#Iranian #Iran #Isreal #Hezbollah#Russia #Ukraine #Palestine #Coachella pic.twitter.com/FICarVhieI
— MOHIT 🐐 (@Themohit_19) April 13, 2024
भारत ने जारी की एडवाइजरी
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तानव और संभावित युद्ध की अटकलों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि वह ईरान व इजरायल की यात्रा करने से बचें। इसके साथ ही इजरायल में अप्रैल से लेकर मई के बीच 6,000 मजदूरों को भेजने की प्रक्रिया को भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है। ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीयों से अलर्ट रहने और भारतीय दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें:
ZeroPe – शार्क टैंक जज रहे Ashneer Grover का नया स्टार्टअप