Instagram लाया Reveal जैसे नए फीचर्स, पोस्ट कीजिए सीक्रेट स्टोरी, ये है तरीका…
फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने Reveal, Cutouts, Frames और Add Your Music जैसे कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये तमाम इंटरैक्टिव फीचर्स (Feature) ऐप को और भी खास बना देते हैं। इनके साथ अब इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ (Stories) पोस्ट करने का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। ऐप में स्टोरीज़ के लिए पेश की जाने वाली इन सुविधाओं को ‘स्टिकर्स’ का नाम दिया जाता है।
Meta की ओर से बताया गया कि इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ नए स्टिकर लॉन्च किए जा रहे हैं। इसके तहत यूजर्स ‘दिन का अपना पसंदीदा गाना’ शेयर करने से लेकर ‘अपनी तस्वीरों या वीडियो से स्वयं के कस्टम स्टिकर’ बनाने तक की सहूलियत पा सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि ये नए फीचर्स व टूल्स इंस्टा स्टोरीज़ को और भी क्रीएटिव आयाम देंगे। आइए इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Instagram Reveal Feature
इन सभी में सबसे अनोखा फीचर रिवील (Reveal) है, जो यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई Stories को धुंधला बना देता है। एक तरीके से यह हिडन स्टोरी पोस्ट बन जाता है। इस स्टोरी को देखनें के लिए आपके फॉलोवर्स को उस स्टोरी पर जाकर आपको DM करना होगा।
इंस्टाग्राम रिवील फीचर का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार किया जा सकता है:
- स्टोरीज़ क्रीएट करते समय ‘Sticker’ आइकन पर टैप करें, आपको ‘Reveal’ दिखेगा, उस पर टैप करें।
- इस ‘रिवील स्टिकर’ के तहत धुंधली स्टोरीज़ को साफ देखनें के लिए फॉलोवर्स को आपको मैसेज करना होगा।
- ये स्टोरी साफ रूप में कैसे दिखेगी, इसके लिए नीचे बाएं ओर ‘Preview’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद स्टोरीज़ को पोस्ट करें। अब आपके दोस्त बिना आपको मैसेज किए इस स्टोरी के कंटेंट को नहीं देख सकेंगे।
- लेकिन मैसेज में आपको किसी तरह की मंजूरी देने की आवश्यकता नहीं होगी।
Instagram Cutouts
कटआउट स्टिकर के जरिए आप अपने किसी भी वीडियो या फोटो के चुनिंदा हिस्से को एक कस्टम कटआउट स्टिकर में बदल सकते हैं। इस स्टिकर का इस्तेमाल फिर आप अपनी स्टोरीज़ (Stories) या रील (Reels) में भी कर सकते हैं।
एक बार फोटो या वीडियो से बने ये स्टिकर ऐप पर आपके ‘स्टिकर ट्रे’ में सेव हो जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप भविष्य में भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो दूसरों को भी उनकी Reels और Stories में आपके द्वारा बनाए गए ‘कटआउट स्टिकर’ का उपयोग कर सकने की अनुमति दे सकते हैं। इसका तरीका कुछ इस प्रकार है:
- कटआउट स्टिकर बनाने के लिए टॉप पर ‘Sticker’ आइकन टैप करें।
- सेक्शन में आपको एक ‘कैंची’ (Scissors) आइकन दिखेगा, जिस पर ‘Cutouts’ लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन की गैलरी खुल जाएगी, जिसमें जाकर फोटो या वीडियो चुनें।
- इसके बाद एक Cutout स्टीकर ऑटोमेटिक जनरेट हो जाएगा।
- आप चाहें तो मैन्युअल तौर पर भी फोटो या वीडियो से किसी चीज को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसका स्टिकर बना सकते हैं।
- अब ‘Use Sticker’ बटन पर क्लिक करके इसे Instagram Reels या Stories में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Add Yours Music फीचर
इस ऐड योर म्यूज़िक फीचर के तहत आप अपनी पसंद के गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही आपके फॉलोवर्स भी इसमें गाने जोड़ सकेंगे। इसके लिए आपको स्टिकर आइकन पर टैप करके ‘Add Yours Music’ के विकल्प को चुनना होगा। अब इंस्टाग्राम की म्यूज़िक लाइब्रेरी से एक गाना चुनने के लिए “+/Add Music” विकल्प को चुने और अब स्टोरी पोस्ट कर दें। इसमें आपके दोस्त भी “Add Yours” विकल्प की मदद से अपना गाना जोड़ सकेंगे।
Insta Frames फीचर
इस नए Frames फीचर के साथ एक तस्वीर के ऊपर ही दूसरी तस्वीर या उसको ही Polaroid फ्रेम के तौर पर जोड़ सकते हैं।
Stories के तहत पोस्ट की गई इस फोटो को देखनें के लिए यूजर्स को अपना फोन Shake करने की ज़रूरत होगी। इतना ही नहीं बल्कि फ्रेम पर टैप करके भी फोटो को देखा जा सकता है। ये फीचर भी स्टिकर आइकन विकल्प में मौजूद है।