सुबह सुबह ही Groww के कई यूजर्स ने ऐप में लॉगिन करने (Login Issue) से लेकर ऑर्डर निष्पादित (Order Failure) करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों का जिक्र करते हुए ‘Groww Not Working’, ‘Groww Down’, Groww Outage’ के तहत अपने शिकायतें दर्ज करवाई।
Groww Outage Today
Groww Not Working Today, Users Facing Login and Order Failure Issue | स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww के उपयोगकर्ताओं ने एक बार फिर मंगलवार की सुबह एक बड़ी तकनीकी दिक्कत का सामना किया। Groww के कई यूजर्स ऐप में लॉगिन करने (Login Issue) से लेकर ऑर्डर निष्पादित (Order Failure) करने में कठिनाइयाँ आईं।
एक बार फिर यूजर्स ने ऐप को लेकर तमाम शिकायतें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और ‘आर्थिक नुकसान’ तक की बात कही। इस कथित समस्या से जुड़ी कई शिकायतें जैसे ‘Groww Not Working‘, ‘Groww Down‘, Groww Outage‘ जैसे ट्रेंड के साथ देखनें को मिली। यह कुछ ऐसा ही है जैसे अक्सर Zerodha ऐप को लेकर भी उपयोगकर Zerodha Down, Outage, NotWorking आदि जैसी परेशानियों का जिक्र करते रहते हैं।
Groww Not Working Today?
Groww के कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (जिसका पूर्व नाम Twitter था) पर अपनी परेशानियां साझा की और यह शिकायत की कि वे ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और कथित रूप से उनके ऑर्डर भी प्रॉसेस नहीं हो पा रहे थे। इस समस्या ने वित्तीय लेन-देन और निवेश करने वाले उपयोगकर्ताओं को गंभीर कठिनाइयों में डाल दिया है।
उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें शेयर करते हुए कुछ ऐसी बातें कहीं;
Ekantic Gaur (@ekantikgaur) ने ट्वीट किया, “क्यों groww ने मेरा ऑर्डर प्रॉसेस नहीं किया। मुझे नुकसान हो रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? groww को शर्म आनी चाहिए।”
वहीं एक अन्य यूजर, Pratik Sinha (@SinhaPratik) ने कहा, “groww ऐप काम नहीं कर रहा है। ऑर्डर कैंसिल नहीं हो रहा और ना ही ऑर्डर लाइन में आ रहा है। मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए।”
इस तकनीकी समस्या के कारण Groww के उपयोगकर्ताओं में असंतोष और चिंता बढ़ गई है, खासकर उन लोगों के बीच जो इस प्लेटफ़ॉर्म पर वित्तीय लेन-देन और निवेश करते हैं। कई उपयोगकर्ता कंपनी से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील कर रहे हैं।
कंपनी की प्रतिक्रिया
Groww ने अभी तक इस आउटेज और समस्याओं पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कंपनी की कस्टमर सपोर्ट टीम सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ता शिकायतों का जवाब दे रही है और निरंतर सहायता प्रदान करने का आश्वासन दे रही है। कुछ उपयोगकर्ताओं को सूचित किया गया है कि उनकी समस्याएं हल हो गई हैं।
CRED के Friday Jackpot को लेकर कई यूजर्स की शिकायत, उनके जीते MacBook, iPad और AirPods जैसे महंगे प्राइज को किया गया कैंसिल। लगभग 200 से अधिक यूजर्स के साथ ऐसा होने का दावा, ‘टेक्निकल ग्लिच’ को बताया वजह?
अक्सर हम धार्मिक या सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय अपनी चप्पलें बाहर छोड़कर जाते हैं। लेकिन वापस लौटने पर कई बार हमारी चप्पलें गायब मिलती हैं। इस समस्या का हल निकालते हुए एक शख्स ने एक मजेदार ट्रिक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में बैठी एक दिव्यांग युवती आरुषि सिंह को कर्मचारी ने एक नहीं तीन बार खड़े होने के लिए कहा। आरुषि ने सोशल मीडिया पर पूरी आपबीती बताई है।
डेल टेक्नोलॉजी ने करीब 6,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। मौजूदा समय में कंपनी में 1,20,000 कर्मचारी काम करते हैं। जॉब्स में कटौती की वजह बताई गई है।
दिल्ली कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुँची मशहूर टीचर डॉ. तनु जैन मैम (Dr. Tanu Jain Ma’am), इस बीच छात्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti, ) सर और अवध ओझा (Avadh Ojha) सर कहां हैं?