Gopal Snacks IPO: फूड कंपनी की शेयर मार्केट में फीकी शुरुआत
गोपाल स्नैक्स आईपीओ लिस्टिंग की शुरुआत कमजोर रही. पहले दिन ही थोड़ा घाटा देखनें को मिला.
नमकीन व स्नैक्स निर्माता कंपनी Gopal Snacks ने 14 मार्च को IPO के साथ शेयर मार्केट में शुरुआत कर दी है. लेकिन पहले दिन कंपनी के शेयरों की एंट्री बहुत खास नहीं रही. गुजरात की इस कंपनी के लिए पहले दिन शेयर मार्केट का स्वाद थोड़ा फीका ही रहा. इशू प्राइस 401 रुपए तय किया गया था, लेकिन लिस्टिंग प्राइस 351 रुपए ही रहा.
Gopal Snacks के शेयर निवेशकों को 401 रुपए में अलॉट किए गए थे. पर आज सुबह BSE में इनकी लिस्टिंग करीब 351 रुपए में हुई. सीधा हिसाब है कि निवेशकों को करीब 50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से नुकसान हुआ. इसलिए पहले ही दिन 12.72% के घाटे के साथ आईपीओ का स्वाद फीका रहा.
Gopal Snacks IPO Debut – Issue & Listing Price:
गोपाल स्नैक्स आईपीओ के तहत एक शुद्ध बिक्री प्रस्ताव में 652 करोड़ रुपए का इश्यू 9.02 गुना सब्सक्राइब किया गया था. निवेशकों ने 1.19 करोड़ के ऑफर आकार के मुकाबले 10.81 करोड़ इक्विटी शेयर चुने थे.
इसमें योग्य संस्थागत खरीदार सबसे आगे दिखे. इन्होंने अपने आवंटित कोटे से 17.50 गुना अधिक खरीदारी की. इनके बाद गैर-संस्थागत निवेशक का नंबर आया, जिन्होंने निर्धारित हिस्से से 9.5 गुना अधिक खरीदी की.
आईपीओ/लिस्टिंग अलर्ट – Gopal Snacks
- इशू प्राइस – 401 रुपए
- लिस्टिंग प्राइस – 351 रुपए
- घाटा (प्रतिशत में) – 12.47%
- रिटेल निवेश घाटा – 1,850 रुपए
- एचएनआई निवेश घाटा – 25,900 रुपए
Gopal Snacks क्या है?
Gopal Snacks असल में गुजरात राज्य के राजकोट में स्थित एक नमकीन बनाने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी. संक्षिप्त में कहें तो Gopal Snacks एक एफएमसीजी कंपनी है. यह अपने नमकीन व अन्य स्नैक्स आइटम के चलते काफी मशहूर है. इसके उत्पादों में पारंपरिक भारतीय नमकीन के साथ ही वेफर्स जैसे तमाम पश्चिमी स्नैक्स की विस्तृत रेंज शामिल हैं. उपलब्ध आंकड़ो की मानें तो वित्त वर्ष 2023 (FY23) कंपनी का राजस्व 1,394.65 करोड़ रुपए रहा था.
Disclaimer: नॉर्थ लाइव न्यूज पर निवेश से जुड़े विचार और सूचाएं ‘समाचार एजेंसियों’ व ‘इंटरनेट पर उपलब्ध प्रामाणिक स्रोतों’ के आधार पर प्रदान की जाती हैं. यह इस वेबसाइट या इसके प्रबंधन के विचार या टिप्स नहीं हैं. नॉर्थ लाइव न्यूज अपने सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों की सलाह लें और सूचनाओं को पुनः सत्यापित करने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें –