Samsung से ज्यादा बिके Apple के स्मार्टफोन, बना ग्लोबल टॉप ब्रांड
⚈ सैमसंग को पछाड़ एप्पल बना दुनिया का टॉप स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड
⚈ दूसरे स्थान पर सैमसंग और तीसरे पर Xiaomi काबिज
Apple Beats Samsung | आपको कैसा लगेगा अगर हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन बिक्री के मामले में टेक दिग्गज एप्पल (Apple) ने नामी कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हाँ! यह सच है। 13 साल बाद सैमसंग से टॉप स्मार्टफोन ब्रांड का ताज छीनते हुए एप्पल अब 2023 में वैश्विक रूप से टॉप फोन निर्माता के रूप में उभरा है।
यह इसलिए भी हैरान करता है क्योंकि साल 2010 के बाद से यह पहली बार है जब दक्षिण कोरिया आधारित कंपनी Samsung को कोई अन्य कंपनी मोबाइल फोन बिक्री के लिहाज से पीछे छोड़ने में कामयाब रही है।
Apple Beats Samsung
इसका खुलासा रिसर्च फर्म IDC की एक हालिया रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल यानी 2023 में Apple ने वैश्विक रूप से कुल 235 मिलियन फोन बेचे थे। वहीं Samsung के लिए यह आँकड़ा 226.6 मिलियन रहा, जबकि तीसरे स्थान पर Xiaomi ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देखा जाए तो साल 2023 में Apple लगभग 20.1% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर रही। पिछली बार के मुकाबले कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में लगभग 1.3% की बढ़त दर्ज की गई। बता दें साल 2022 में Apple का मार्केट शेयर करीब 18.8% था।
बात करें Samsung की तो साल 2023 में इसे लगभग 19.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी ही मिल सकी, जो पिछली बार के मुकाबले करीब 2.3% की गिरावट को दर्शाता है। साल 2022 में Samsung का मार्केट शेयर 21.7% तक था।
Top Smartphone Brands:
- Apple – (20.1% मार्केट शेयर)
- Samsung – (19.4% मार्केट शेयर)
- Xiaomi – (12.5% मार्केट शेयर)
- Oppo – (8.8% मार्केट शेयर)
- Transsion – (8.1% मार्केट शेयर)
Apple के इस प्रदर्शन को लेकर IDC की वर्ल्डवाइड ट्रैकर टीम के अनुसंधान निदेशक नबीला पोपल ने कहा;
“Apple ना सिर्फ सालाना रूप से सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाली टॉप 3 कंपनियों में शामिल रही, बल्कि पहली बार इसने शीर्ष वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता का भी ख़िताब अपने नाम किया।
दिलचस्प यह है कि Apple ने तमाम वैश्विक बाजारों में बढ़ती नियामक चुनौतियों, सेमीकंडक्टर की कमी और अपने सबसे बड़े बाजार में से एक यानी चीन में Huawei के साथ नए सिरे से प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए यह कामयाबी दर्ज की है। जानकारों के अनुसार, इस सफलता के पीछे कंपनी के द्वारा की गई आक्रामक मार्केटिंग ने भी अहम रोल अदा किया है।