Maths टीचर गगन प्रताप को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, क्या कह रहे लोग
गगन प्रताप सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानिए क्यों OBC, SC, ST और आरक्षण जैसे विषयों को लेकर ट्रेंड हो SSC मैथ्स के मशहूर टीचर?
Gagan Pratap is trending amid reservation controversy? | गगन प्रताप सिंह, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC आदि की तैयारी करने वाले छात्रों को Maths बढ़ाने के लिए बेहद लोकप्रिय हैं, आज सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड में शुमार होते दिखे। गणित के टीचर गगन प्रताप को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) मानों ‘#गगन_प्रताप_माफ़ी_मांगो‘ से लेकर ‘#I_Stand_With_गगन_प्रताप‘ जैसे हैशटैग से मानों भर सा गया। जब लोगों ने वजह तलाशनी शुरू की तो मामला OBC, SC, ST के आरक्षण से जुड़ा निकला।
टीचर गगन प्रताप सिंह और आरक्षण से जुड़ा मामला..
हुआ ये कि गगन प्रताप सिंह के अकाउंट से पोस्ट किए गए एक कथित ट्वीट की स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें आरक्षण से संबंधित बातें लिखी हुई हैं। इस स्क्रीनशॉट में लिखा नजर आता है, “भविष्य में भारत के परीक्षा का पैटर्न 2040…..(चार विकल्पों के साथ)……UR – सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC- कुछ प्रश्नों के उत्तर दें, SC- परीक्षा देने के लिए धन्यवाद , ST- आवेदन करने के लिए धन्यवाद.”
इसके साथ ही लिखा हुआ है कि “अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण का विस्तार करती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें कुछ और सोचना होगा।” बताया जा रहा है कि कथित तौर पर पहले गगन प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से यह पोस्ट किया, लेकिन बात में इसे डिलीट कर दिया गया। हालांकि हम इसकी पुष्टि कर पाने में असमर्थ हैं।
Gagan Pratap & Reservation Controversy
ऐसे माहौल में जब पहले से ही आरक्षण का मुद्दा देश में एक बड़ी बहस का केंद्र बना हुआ है, इस ट्वीट/पोस्ट के वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट ने लोगों का ध्यान खींचा और गगन प्रताप कई यूजर्स के निशाने पर आ गए। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि एक ओर कुछ यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी करार देते दिखे, तो वहीं कुछ ने गगन प्रताप के समर्थन में भी बातें लिखी।
‘गगन प्रताप माफी मांगो’ और ‘I Support गगन प्रताप’ दोनों हुए ट्रेंड
तमाम यूजर्स गगन प्रताप के इस पोस्ट से आहात दिखे और उन पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए, आरक्षण के समर्थन में कई तर्क भी पेश किए। साथ ही मैथ्स टीचर से ‘गगन प्रताप माफी मांगो’ जैसे ट्रेंड के जरिए, माफी मांगने की अपील भी की गई।
उनके विरोध में एक यूजर ने लिखा कि ‘गगन प्रताप को OBC SC ST से इतनी नफरत क्यों है? EWS भी लिख सकते थे।’ वहीं एक नए यूजर ने लिखा, ‘ये मास्टर जी हैं। मैथ्स पढ़ाते हैं। SC-ST-OBC समाज के 90% छात्र इनके यहाँ पढ़ते हैं। मास्टर जी खुलेआम आरक्षण को गाली दे रहें हैं। कोचिंग में क्या करते होंगे, आप ख़ुद अंदाज़ा लगा लीजिए। द्रोणाचार्य के जातिवादी वंशज अब भी ज़िंदा है।”
ये मास्टर जी हैं। मैथ्स पढ़ाते हैं। SC-ST-OBC समाज के 90% छात्र इनके यहाँ पढ़ते हैं।
मास्टर जी खुलेआम आरक्षण को गाली दे रहें हैं।
कोचिंग में क्या करते होंगे, आप ख़ुद अंदाज़ा लगा लीजिए।द्रोणाचार्य के जातिवादी वंशज अब भी ज़िंदा है।
#गगन_प्रताप_माफ़ी_मांगो pic.twitter.com/VeYTumaOp5
— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) July 3, 2024
वहीं दूसरी ओर गगन के समर्थन में भी लोगों ने जमकर पोस्ट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘गगनप्रताप सर ने सच्चाई बताई है ,जो कुछ लोगो को हजम नही हो रही है ,जो आज आरक्षण समर्थक बन रहे है ,क्या वो अपने बच्चो को या भाई ,बहन को 500 में से 11 नंबर लाने शिक्षक से पढ़ाना चाहेंगे?’
गगनप्रताप सर ने सच्चाई बताई है ,जो कुछ लोगो को हजम नही हो रही है ,जो आज आरक्षण समर्थक बन रहे है ,क्या वो अपने बच्चो को या भाई ,बहन को 500 में से 11 नंबर लाने शिक्षक से पढ़ाना चाहेंगे?#I_Stand_With_गगन_प्रताप pic.twitter.com/oFmHzNRPel
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) July 3, 2024
कौन हैं गगन प्रताप सिंह? – मशहूर मैथ्स टीचर
जैसा हमनें पहले ही बताया गगन प्रताप सिंह प्रतियोगी छात्रों के बीच एक जाना-पहचाना नाम है, खासकर SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच। गगन पेशे से शिक्षक हैं और वह अपने गणित पढ़ाने के अंदाज के चलते छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। गगन प्रताप मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। उनका यूट्यूब (YouTube) चैनल – ‘गगन प्रताप मैथ्स’ भी है, जिस पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं।
ये भी पढ़ें:
- SBI Jobs 2024: बैंक अफसर पद पर भर्ती, ₹45 लाख सालाना सैलरी
- HSSC Vacancy 2024: हरियाणा में निकली 15755 वैकेंसी
- Bank Jobs 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर भर्ती