एग्रीटेक स्टार्टअप Poshn ने जुटाई 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग
एग्रीटेक/फूडटेक स्टार्टअप Poshn ने अपने प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपए) का निवेश (Funding) जुटाया है। इस फंडिंग राउंड की अगुवाई जिसमें प्राइम वेंचर पार्टनर्स (Prime Venture Partners) और जेफायर पीकॉक इंडिया (Zephyr Peacock India) ने की। कंपनी ने इसके साथ ही 2 मिलियन डॉलर का लोन भी हासिल किया है।
इससे पहले Poshn ने साल 2022 प्राइम वेंचर पार्टनर और जेफिर पीकॉक से सीड राउंड में 4 मिलियन डॉलर जुटाए थे। नई दिल्ली आधारित यह स्टार्टअप प्राप्त की गई नई पूंजी का इस्तेमाल अपने मौजूदा सिस्टम को और बेहतर बनाने और नए समाधान तैयार करने के लिए करेगा। इसके साथ ही कंपनी का इरादा दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्वी देशों में विस्तार करने का है। इसके तहत कंपनी लाभदायक श्रेणियों में आयात और निर्यात के साथ वैश्विक बाजारों में कदम रखना चाहती है।
Startup Funding – Poshn क्या है?
Poshn की शुरुआत साल 2020 में भुवनेश गुप्ता और शशांक सिंह ने मिलकर की थी। यह स्टार्टअप थोक वस्तुओं के व्यापार के लिए फुल-स्टैक सर्विस प्रदान करने के लिए जाना जाता है। कंपनी एक त्रि-पक्षीय कॉमर्स प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है, जहां थोक खरीदार सीधे मिल मालिकों और स्टॉकिस्टों से खरीदारी कर सकते हैं।
इस स्टार्टअप का मिशन थोक व्यापार को सरल बनाते हुए कृषि-सप्लाई चेन को व्यवस्थित करने की है। इसकी सर्विस में कई फेज हैं, जिसमें फूड प्रॉसेसिंग यूनिट्स, थोक खरीदार, संस्थान, सामान्य व्यापारी और खुदरा विक्रेता शामिल होते हैं। कंपनी भारत में 16 से अधिक राज्यों में अपनी उपस्थिति का दावा करती है।
अपनी शुरुआत से अब तक कंपनी इक्विटी के लिहाज से कुल 8 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल कर चुकी है। बीतें 3 सालों में Poshn का राजस्व भी छह गुना तक बढ़ गया है। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी एबिटा प्रॉफिटेबल है।
ताजा फंडिंग को लेकर Poshn के सह-संस्थापक, शशांक सिंह ने कहा:
“Poshn पहले ही पिछले तीन सालों में थोक सेगमेंट में एक मजबूत स्थिति बना चुका है। और अब निवेशकों के विश्वास और ताजा इक्विटी निवेश के साथ हम इस चेन में आक्रामक रूप से आगे बढ़ते हुए, आगामी 12 महीनों में लाभ में वृद्धि दर्ज करते हुए विदेशी/निर्यात बाजार में विस्तार करेंगे।”