Physics Wallah को मिली ₹1,756 करोड़ की फंडिंग, वैल्यूएशन हुई $2.8 Bn
Physics Wallah (PW) ने अपने Series B फंडिंग राउंड में $210 मिलियन (लगभग INR 1,756.7 करोड़) हासिल किए हैं।
Physics Wallah (PW) ने अपने Series B फंडिंग राउंड में $210 मिलियन (लगभग INR 1,756.7 करोड़) हासिल किए हैं।
AppsForBharat ने अपना प्रमुख ऐप Sri Mandir (श्री मंदिर) वर्ष 2021 में लॉन्च किया था। सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में कंपनी ने लगभग ₹151.1 करोड़ जुटाए हैं।
The Hive Hostels अगले साल की दूसरी छमाही तक आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रहा है।
एक डेटिंग या मैट्रिमोनी ऐप नहीं बल्कि एक विश्वसनीय सिंगल्स क्लब के तौर पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे Juleo ने $2.5 मिलियन की फंडिंग प्राप्त की है।
KheloMore ने भारत के नए शहरों में अपने स्पोर्ट्स-टेक प्लेटफॉर्म का विस्तार करने और क्रिकेट अकादमियों को शुरू करने के लक्ष्य के साथ $2 मिलियन की फंडिंग हासिल की है।
साल 2022 में किरण शाह द्वारा शुरू किए गए आइसक्रीम ब्रांड Go Zero को करीब 12.3 करोड़ रुपए की ताजा फंडिंग मिली है।
Swaayatt Robots को 4 मिलियन डॉलर की ये फंडिंग 151 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर अमेरिकी एंजेल निवेशकों से मिली है।
FarMart, आलेख संघेरा और मेहताब हंस द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप ने स्विट्ज़रलैंड आधारित ResponsAbility Investments से 24 करोड़ रुपए की फंडिंग हासिल की है।
Red.Health अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने, तकनीक में सुधार करने आदि के लिए नए निवेश का इस्तेमाल करेगी।
दिल्ली आधारित BEYOBO इस नई पूंजी के साथ अधिक से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों को भारतीय बाजार में लाने और अपने टेक प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने का काम करेगा।