Clubhouse ला रहा Chats के लिए ‘Text to Speech’ फीचर, लीक में खुलासा
ऑडियो चैटिंग ऐप Clubhouse में Chats के लिए ‘Text to Speech’ फीचर देखनें को मिल सकता है.
ऑडियो सोशल नेटवर्किंग ऐप के तौर पर शुरुआत करने वाले Clubhouse ने समय के कई नई फीचर जोड़े. और अब Clubhouse नया ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ (Text-to-Speech) लाने जा रहा है. ये टेक्स्ट टू स्पीच फीचर Chats के लिए उपलब्ध होगा.
फिलहाल ऑडियो चैटिंग सुविधा के साथ नाम कमाने वाला Clubhouse ऐप इस टेक्स्ट टू स्पीच पर काम कर रहा है. सोशल मीडिया लीक्स आदि के लिए मशहूर Alessandro Paluzzi के ताजा एक्स पोस्ट के जरिए सामने आई है.
Clubhouse to launch text-to-speech feature for chats
उन्होंने 6 फरवरी को किए गए अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी. पोस्ट में लिखा है कि Clubhouse ऐप पर चैट्स के लिए टेक्स्ट टू स्पीच फीचर पर काम किया जा रहा है. इसके प्रमाण के तौर पर उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Clubhouse के Chats बॉक्स में नीचे दिए गए विकल्पों के साथ ही नया फीचर कुछ इस तरह दिखाई पड़ रहा है,
- take photo
- choose from gallery
- add link
- text to speech
#Clubhouse is working on the text to speech feature for chats 👀 pic.twitter.com/6BFxwW5rPb
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) February 5, 2024
Clubhouse Chats क्या है?
सोशल ऑडियो ऐप Clubhouse ने अक्टूबर 2023 में लाइव ऑडियो प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ते हुए ऑडियो ग्रुप मैसेजिंग फीचर की घोषणा की थी. यह प्लेटफॉर्म में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक रहा. इसके तहत Clubhouse ने ऐप में Chat नामक सेवा की शुरुआत की. इसमें सिर्फ़ वॉयस-ओनली ग्रुप कॉन्वर्सेशन हो सकती हैं.
Clubhouse to launch text-to-speech feature for chats
इसी Chat सेक्शन में जल्द आपको Text–to–speech फीचर नजर आने वाला है. नाम से ही अंदाजा पड़ जाता है कि ये फीचर चैट्स में टेक्स्ट को वॉयस/बोली गई आवाज में बदलने का काम करेगा.
क्या है Clubhouse?
Clubhouse एक ऑडियो चैटिंग एप है. जैसे WhatsApp जैसे ऐप्स में ‘Text’ के जरिए बातचीत होती है, वैसे ही इसमें Audio Chatting कर सकते हैं. इस ऐप को वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप का इनवाइट-ओनली एक्सेस फीचर काफी चर्चा में रहा था. Clubhouse ऐप को ‘Paul Davison’ और ‘Rohan Seth’ ने शुरू किया.