बबल टी ब्रांड Boba Bhai ने जुटाए ₹12.5 करोड़, वैल्यूएशन पहुंची ₹50 करोड़ के पार
बबल टी और के-पॉप बर्गर जैसे फूड आइटम्स के लिए मशहूर Boba Bhai को सीड फंडिंग राउंड में 12.5 करोड़ रुपए मिले हैं। कंपनी आने वाले एक साल में अपने आउटलेट्स की संख्या को 100 तक ले जाने का लक्ष्य बनाए हुए है।
अपने ‘बबल टी’ व अन्य फूड आइटम्स के लिए मशहूर क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड – बोबा भाई (Boba Bhai) ने 12.5 करोड़ रुपए (करीब 1.5 मिलियन डॉलर) की शुरुआती फंडिंग जुटाई है। कंपनी को ये निवेश पूंजी 50 करोड़ रुपए (करीब 6 मिलियन डॉलर) की वैल्यूएशन पर सीड फंडिंग राउंड के तहत मिली है। इस राउंड की अगुवाई टाइटन कैपिटल (Titan Capital) और ग्लोबल ग्रोथ कैपिटल यूके (Global Growth Capital UK) ने मिलकर की।
इन निवेशकों के अलावा भी फंडिंग राउंड में V3 Ventures के सह-संस्थापक – अर्जुन वैद्य, RazorPay फाउंडर्स फंड – Marsshot VC, DeVC, Warm Up Ventures, Mamaearth के सह-संस्थापक वरुण अलघ आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
Boba Bhai क्या है?
Boba Bhai एक क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कंपनी है। इसको साल 2023 में ध्रुव कोहली और हर्ष भगत ने साथ में शुरू किया। कंपनी भारत की शुरुआती बबल टी और के-पॉप (कोरियन) बर्गर व अन्य स्वादों के लिए जानी जाती है। भारत के साथ-साथ कंपनी वैश्विक विस्तार का भी लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
यह कंपनी फिलहाल देश के 7 शहरों – दिल्ली, गुरुग्राम, उदयपुर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में अपने 25 आउटलेट चला रही है। इन सभी आउटलेट का स्वामित्व कंपनी के पास ही है। इन्हें करीब 70% ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट, Zomato, Swiggy और ONDC जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से आते हैं। बाकी की 30% बिक्री आउटलेट्स से होती है।
कंपनी के सह-संस्थापक ध्रुव कोहली के अनुसार, नई पूंजी आगामी 12 महीनों के भीतर कंपनी को 100 आउटलेट तक विस्तार करने में मदद करेगी। कोहली का कहना है:
“हमारा लक्ष्य आने वाले 6 महीनों के भीतर देश के टियर-1 शहरों में तेजी से विस्तार करने का है और इसके बाद कंपनी टियर-2 और टियर-3 शहरों का भी रुख करेगी।”
अभी के लिए मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर कंपनी का अनुमानित वार्षिक राजस्व रन रेट (ARR) लगभग 50,000 के औसत मासिक ऑर्डर वॉल्यूम के साथ 24 करोड़ रुपए है। लेकिन कंपनी आगामी एक साल में इस ARR को 100 करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।