BEYOBO – B2B क्रॉस बॉर्डर ई-कॉम स्टार्टअप – ने जुटाई ₹6.7 करोड़ की फंडिंग
दिल्ली आधारित BEYOBO इस नई पूंजी के साथ अधिक से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों को भारतीय बाजार में लाने और अपने टेक प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने का काम करेगा।
बिजनेस-टू-बिजनेस (B2बी) क्रॉस बॉर्डर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म BEYOBO ने इंडियन एंजेल नेटवर्क (Indian Angel Network) की अगुवाई में प्री सीरीज A2 राउंड के तहत 6.7 करोड़ रुपए की फंडिंग (Funding) जुटाई है। यह फंडिंग राउंड 300% ओवर-सब्सक्राइब रहा। इंडियन एंजेल नेटवर्क के अलावा इंटरनेशनल स्टार्टअप फाउंडेशन, SAN Angels समेत कुछ अन्य एंजेल्स इन्वेस्टर्स और एचएनआई ने भी स्टार्टअप में निवेश किया।
इस पूंजी के इस्तेमाल से BEYOBO अधिक से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों को भारतीय बाजार में लाने का काम करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपने टेक प्लेटफॉर्म को भी अपग्रेड करने जा रही है।
Startup Funding – BEYOBO के बारे में
BEYOBO एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जिसको साल 2019 में अनिल अग्रवाल द्वारा शुरू किया गया था। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय सूक्ष्म व मध्यम उद्योग (SMEs) को वैश्विक बाजारों से सामान आयात करने की सहूलियत प्रदान करती है। इस सुविधा के लिहाज से यह एक गेटवे की तर्ज पर काम करती है।
इतना ही नहीं बल्कि उन विदेशी ब्रांडों और विक्रेताओं को भी अपने सेवाओं की पेशकश करती है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आयामों के तहत भारतीय बाजार में अपनी पहुंच का विस्तार करना चाहते हैं।
दिल्ली आधारित इस स्टार्टअप की मानें तो इसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए पिछले एक साल में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल कंपनी कॉस्मेटिक्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे मोबाइल व अन्य उपकरण) और घरेलू सामान समेत बहुत सी कैटेगरी में बिक्री करता है। ऑर्डर के पूर्ण निस्तारण की जिम्मेदारी BEYOBO ही संभालता है।
कुछ रिपोर्ट्स के तहत सामने आए आंकड़ो पर गौर करें तो भारत में बी2बी ई-कॉमर्स बाजार 2021 में 5.6 बिलियन डॉलर का था, जो साल 2023 में एक बड़ी छलांग लगाते हुए 18.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
नए निवेश पर BEYOBO के सीईओ और सह-संस्थापक, अनिल अग्रवाल ने कहा:
“हम सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं बना रहे हैं, बल्कि हम एक ऐसी कैटेगरी बना रहे हैं जो वैश्विक रूप से सीमा-पार लेनदेन की समझ और निष्पादन प्रक्रिया को पुनर्परिभाषित करता है। यह हमारे संबंधित क्षेत्र से जुड़े 20 साल से व्यापक अनुभव द्वारा समर्थित है। हमारी नजरें लाभदायक बनने पर टिकी हैं क्योंकि हम सीरीज ए राउंड के लिए तैयार हैं और भविष्य अविश्वसनीय रूप से उज्ज्वल नजर आ रहा है।”