एम्बुलेंस स्टार्टअप Red.Health ने जुटाई करीब ₹166 करोड़ की फंडिंग
मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस के तहत एम्बुलेंस सर्विस प्रदाता स्टार्टअप, Red.Health (पूर्व नाम StanPlus) ने अपने सीरीज बी फंडिंग राउंड में $20 मिलियन (करीब 166 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। कंपनी के इस इक्विटी और ऋण के मिश्रण वाले निवेश दौर की अगुवाई जंगल वेंचर्स (Jungle Ventures) ने की।
हैदराबाद स्थित इस स्टार्टअप द्वारा प्राप्त निवेश में इक्विटी का हिस्सा जुटाई गई राशि का लगभग 80% रहा। इस फंडिंग राउंड में अल्टरिया कैपिटल (Alteria Capital) समेत मौजूदा निवेशकों हेल्थक्वाड (HealthQuad) और हेल्थएक्स (HealthX) ने भी भागीदारी की।
Startup Funding News – Red.Health
कंपनी के मुताबिक, Red.Health अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने, तकनीक में सुधार करने आदि के लिए नए निवेश का इस्तेमाल करेगी। प्रभदीप सिंह द्वारा शुरू की गई ये कंपनी बड़े अस्पतालों, स्वास्थ्य ऐप्स के साथ-साथ ऑपरेटरों को आपातकालीन स्थिति में प्लग-एंड-प्ले मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस हेतु सक्षम बनाती है।
फिलहाल यह स्टार्टअप देश के 20 शहरों में 100 से अधिक अस्पतालों के साथ काम करने का दावा करता है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में 40-50 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करना और 500 से अधिक अस्पतालों के साथ साझेदारी करने का है।
पिछले साल जनवरी में, कंपनी एक रीब्रांडिंग से गुजरी है। नए मॉडल के तहत इसमें चार वर्टिकल हैं, जिनमें RED Ambulances, RED Assist, RED Priority Clinics और RED Academy शामिल हैं। दिलचस्प रूप ए रीब्रांडिंग के तुरंत बाद, कंपनी ने 500 से अधिक शहरों में एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की।
Red.Health का दावा है कि उसने वित्त वर्ष 2024 में 100 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है, और वित्त वर्ष 2025 के लिए यह दो गुना वृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। सिंगापुर में पंजीकृत, इस कंपनी की भारतीय इकाई का राजस्व वित्त वर्ष 2023 में 45% बढ़कर 67 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 46.13 करोड़ रुपए था। हालाँकि इस अवधि के दौरान कंपनी का घाटा भी 20 गुना से अधिक बढ़कर 31.74 करोड़ रुपए हो गया।